कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों के शव कांकेर जिला मुख्यालय लाए गए। मारे गए नक्सलियों में 15 महिलाएं भी शामिल हैं। बुधवार को सभी शवों का पोस्टमार्टम किया गया। मुठभेड़स्थल से देसी लांचर सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। मंगलवार को मुठभेड़ के बाद रातभर कांकेर में पुलिस और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी डेरा डाले रहे। जिला मुख्यालय कांकेर में इन हथियारों को दिखाते हुए बस्तर आइजी सुंदरराज पी, बीएसएफ के महानिरीक्षक आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक मारे गए नौ हार्डकोर नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर केएल ध्रुव, उप महानिरीक्षक बीएसएफ विपुल मोहन बाला, एसपी इंदिरा कल्याण ऐलेसेला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जिले में 16 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब साढ़े पांच घंटे तक मुठभेड़ हुई। डीआरजी और बीएसफ के जवानों ने नक्सलियों के ठिकाने में घुसकर उनके साथी 29 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ के वक्त नक्सली दोपहर का खाना खाकर बेफिक्र होकर बैठे थे। इनका कमांडर शंकर राव मीटिंग लेने की तैयारी कर रहा था। करीब 250 से 300 मीटर तक जवान उनके करीब पहुंच गए थे। इसके बाद मौका मिलते ही हमला कर दिया। इस मुठभेड़ का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ जवान पोजीशन लेते हुए नजर आ रहे हैं। फायर करते हुए आगे भी बढ़ रहे हैं। जिस जवान ने वीडियो बनाया, वह कह रहा है कि ‘अभी आगे नहीं…आड़ लेते हुए…फायर मत करना।’ एसपी इंदिरा कल्याण ऐलेसेला ने बताया कि 29 नक्सलियों के शव में से अब तक प्राथमिक तौर पर कुल नौ नक्सलियों के शव की शिनाख्ती हुई है। इसमें शंकर राव डीवीसी सदस्य उत्तर बस्तर डिवीजन मास प्रभारी, ललिता डीवीसी सदस्य-परतापुर एरिया कमेटी प्रभारी, जनताना सरकार समन्वयक प्रभारी, माधवी उत्तर बस्तर डिवीजन, जुगनी उर्फ मालती परतापुर एरिया कमेटी, सुखलाल परतापुर एरिया कमेटी। श्रीकांत परतापुर एरिया कमेटी, रूपी मेढ़की एलओएस कमांडर, रमशीला उत्तर बस्तर डिवीजन, रंजीता पति शंकर राव- उत्तर बस्तर डिवीजन शेष नक्सलियों के शव की शिनाख्ती हुई है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने युवक की बेदम की पिटाई, हुई मौत
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने कर दी अपने ही साथी की हत्या
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news