रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सली मुठभेड़ में घायल दो जवानों का राजधानी में इलाज जारी है। फिलहाल दोनों जवान खतरे से बाहर हैं। इस दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा दोनों जवानों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दोनों जवानों की स्थिति की जानकारी डाक्टरों से ली। जवानों से घटना को लेकर बात भी की। इस दौरान घायल बीएसएफ में इंस्पेक्टर रमेश चंद्र चौधरी ने अपनी मूंछों पर ताव देकर कहा था, सर हम मरने से नहीं डरते, पूरी बहादुरी से लड़े हैं। 29 को मार गिराया है। इस पर बहादुर जवानों की प्रशंसा करते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, एक जवान जिसको गोली लगी है, गोली एक जांघ फिर दूसरे जांघ से भी पार हो गई है, वो जवान कहता है कि मुझे लेकर आ गए मैं तो और लड़ना चाहता था। श्री नारायणा अस्पताल देवेंद्र नगर के डा. प्रीतम अग्रवाल ने बताया कि रात नौ बजे दो घायल जवान लाए गए। इनमें से बीएसएफ इंस्पेक्टर रमेश चंद्र चौधरी के पैर में गोली लगी है। हड्डी में भी चोट है। उनकी स्थिति सामान्य है। दूसरे जवान डीआरजी श्रीकांत माली की जांघों में गोली लगकर बाहर निकल गई है। उनका उपचार चल रहा है। स्थिति बेहतर है। इसके अलावा एडीजी नक्सल आपरेशन विवेकानंद सिन्हा भी पहुंचे।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने युवक की बेदम की पिटाई, हुई मौत
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने कर दी अपने ही साथी की हत्या
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news