कांकेर । कांकेर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों से नक्सलवाद समाप्त कर दिया गया है। वह छत्तीसगढ़ में बचे-खुचे नक्सलियों को चेतावनी देते हैं कि वे आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा उन्हें समाप्त कर दिया जाएगा। केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार लाए जाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि कांकेर के मतदाता फिर से मोदी सरकार लाते हैं तो छत्तीसगढ़ में दो साल में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा के चार महीनों के कार्यकाल में 90 से ज्यादा नक्सली समाप्त किए गए हैं। 123 गिरफ्तार किए गए हैं और ढाई सौ से ज्यादा ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने आदिवासी समाज से यह अपील की कि जब तक नक्सलवाद है तब तक सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, विकास की राह आसान नहीं है। इसलिए समाज बचे खुचे नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की बात भी कहे। कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन में आयोजित जनसभा में शाह ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार के समय नक्सलियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। शाह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ को मनमोहन सिंह की केंद्र सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल में 77 हजार करोड़ रुपये दिए गए थे वहीं मोदी के दस वर्ष के कार्यकाल में चार लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े ही छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर भाजपा की नीतियां बताने के लिए पर्याप्त हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में आदिवासी विकास का बजट 24,000 करोड़ होने व मोदी कार्यकाल में बजट बढ़कर एक लाख 24 हजार करोड़ होने का दावा करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में आदिवासियों की उपेक्षा की गई। शाह ने कहा कि राहुल यह बताएं कि उनके परिवार की चार पीढ़ी ने देश में शासन किया। उस समय छत्तीसगढ़ के लोगों को क्या दिया गया। भाजपा ने राज्य गठन किया। तमाम विकास योजनाएं संचालित कीं। घर दिए स्वास्थ्य की व्यवस्था की। आइएनडीआइए गठजोड़ के सहयोगी कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं के बीच रांची में हुए विवाद पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि दोनों दल अभी सत्ता से दूर हैं। उनका लोकसभा में भी नंबर नहीं लगने वाला। इसके बावजूद आपस में लाठी भांज रहे हैं। ये देश को एकजुट कैसे रख पाएंगे। मोदी ने पूरे देश को एकजुट रख विकास की गंगा बहाई है। शाह ने कहा कि भाजपा के पास दस साल का ट्रेक रिकार्ड है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने युवक की बेदम की पिटाई, हुई मौत
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने कर दी अपने ही साथी की हत्या
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news