बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने मंगल को गोरेला पेंड्रा मरवाही जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। शासकीय कालेजों में युवाओं को परीक्षा पूर्व शपथ दिलाया कि वे लोकसभा चुनाव में सबसे पहले वोटिंग करेंगे। समाज को जागरूक भी करेंगे। बेटियों भी मतदान का संकल्प लिया। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा आयोजित है। शिक्षण सत्र 2023-24 की मुख्य परीक्षा में लगभग सवा लाख परीक्षार्थी इन दिनों बिलासपुर, मुंगेली, पेंड्रारोड और कोरबा जिले के 72 परीक्षा केंद्रों में प्रतिदिन अलग-अलग विषयों की परीक्षा दे रहे हैं। मंगलवार को कुलपति वाजपेयी ने गोरेला पेंड्रा मरवाही जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रमुख रूप से शासकीय कालेज मरवाही, भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय मरवाही, शासकीय बीएस पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा, कालेज आफ़ एजूकेशन मेढुका पेंड्रा का निरीक्षण किया। कुलपति वाजपेयी ने सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए सभी को जागरूक किया। एनएसएस के कार्यों की सराहना की। शत प्रतिशत मतदान को लेकर युवाओं के माध्यम से अपील भी किया। बता दें कि परीक्षा आरंभ होने से पहले सभी शपथ दिलाई गई उसके बाद सभी ने परीक्षा हाल में पर्चा हल किया। डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षा के मंदिर की साफ सफाई की गई। छात्र शत प्रतिशत मतदान को लेकर छात्राओं के द्वारा लगातार बिलासपुर लोकसभा के क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके तहत मतदान करने अपील भी की गई। प्रमुख रूप से डा.एमएस तंबोली उपस्थित थे। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की मुख्य परीक्षा 2024 बीबीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम परीक्षा संपन्न होने के सात दिवस के भीतर जारी कर दिया गया। द्वितीय वर्ष में सबसे ज्यादा 91.79 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. तरुण धर दीवान ने बताया कि बीबीए की परीक्षाएं 15 अप्रैल को संपन्न हुई थी, जिसका परीक्षा परिणाम तीनों वर्ष का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष का 22 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 76.89 प्रतिशत एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 91.79 प्रतिशत एवं तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 90.85 प्रतिशत रहा।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news