बिलासपुर। शिक्षा सत्र 2024-25 के शुरू होते ही स्कूल स्तर की खेल आयोजन भी शुरू होंगे। इसी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने विभिन्न खेल संघ से संपर्क कर सभी मैदानों की जानकारी मांगने के साथ ही सरकारी स्कूल के खेल मैदानों की जानकारी मांगी गई है। ताकि यदि मैदान में कुछ कमी हो तो उन कमियों को दूर कर स्कूल खेल के अंतर्गत जिला व राज्य स्तर की खेल आयोजन किया जा सकेगा। शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही एक से डेढ़ महीने का विभिन्न खेल प्रतियोगिता का सिलसिला शुरू हो जाएगा। लेकिन, मौजूदा स्थिति में अधिकतर स्कूलों में मैदान की स्थिति खराब है। हालांकि बहतराई स्टेडियम तैयार है। लेकिन, इसके अलावा जिला खेल परिसर का मैदान के साथ अन्य प्रमुख स्कूल के मैदानों की हालत खराब हैं। ऐसे में मैदान की स्थिति के बारे में जानकारी ली जा रही है और जल्द ही इन मैदानों की कमियां दूर की जाएंगी। इससे आने वाले दिनों में फिर से इन मैदानों में खेल प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले खेल मैदान में मिशन स्कूल, छत्तीसगढ़ स्कूल, बर्जेस स्कूल, शासकीय कन्या शाला नूतन चौक, शेफर स्कूल के खेल मैदान की खामियां दूर की जाएगी। इसी तरह जैसे-जैसे अन्य मैदानों की कमियां सामने आती जाएगी, उसे भी दूर करने की कोशिश की जाएगी। दूसरी ओर स्कूलों में खेल मैदान तो हैं, लेकिन कई जगह कब्जा हो चुका है। इसके चलते स्कूल के बच्चे सामान्य खेल भी नहीं खेल पाते हैं। स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अफसर खेल सुविधाओं को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके कारण प्रतिभावान छात्रों को अभ्यास करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। शासन द्वारा खेल को प्राथमिकता और छात्रों को प्रतिभावान बनाने के लिए सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में खेल मैदान बनाने के जगह चिह्नांकित किया गया है।
You May Also Like
Posted in
खेल
यू मुंबा जीत की पटरी पर लौटे, तमिल थलाइवाज की लगातार चौथी हार
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news