बालोद । (सियासत दर्पण न्यूज़) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सहित राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ। तीनों सीटों में सर्वाधिक राजनांदगांव में 77.42% प्रतिशत, कांकेर में 76.24% और महासमुंद लोकसभा सीट पर 75.02% मतदान हुआ। वहीं कांकेर लोकसभा अंतर्गत सर्वाधिक मतदान सिहावा विधानसभा में 79.93% हुआ, और सबसे कम मतदान गुंडरदेही विधानसभा में 74.40% हुआ है। बालोद जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद, डौंडीलोहारा और गुंडरदेही में सर्वाधिक मतदान संजारी बालोद विधानसभा में 75.88 प्रतिशत हुआ है, डौंडीलोहारा (अजजा) में 74.93% तो वही गुंडरदेही में 74.40 प्रतिशत मतदान हुआ। बालोद जिले के तीनों विधानसभा में कुल 75.05 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बाद अब ईवीएम में प्रत्याशियों के भाग्य कैद हो गए हैं। शुक्रवार देर रात तक मतदान दलों के लौटने का सिलसिला जारी रहा। मतदान दलों के वापस सकुशल लौटने तक और ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने तक स्ट्रांग रूम में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहें। मतदान पूर्ण होने के पश्चात वापस स्ट्रांग रूम लौटने पर मतदान दलों के चेहरों में खुशिया नज़र आई। शत-प्रतिशत मतदान दलों के लौटने के पश्चात कड़ी सुरक्षा में सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। तीन लेयर की सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनों को रखा गया है। 4 जून ईवीएम से नतीजे बाहर आएंगे। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत कांकेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बालोद जिले में मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मतदान के पश्चात सभी ईवीएम मशीनों को आने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पाकुरभाट स्थित लाईवलीहुड कालेज में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि मतगणना 4 जून को होगी। ग्राम पाकुरभाट स्तिथ लाईवलीवुड कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। तीन लेयर की सुरक्षा में ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है। दो लेयर की सुरक्षा में सीआएपीएफ के जवान स्ट्रांग रूम के अंदर तैनात है तो वहीं एक लेयर सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात हैं। सीआरपीएफ के कुल 75 जवान की टुकड़ी तीन भागों में निगरानी रखे हुए हैं। 25-25 जवान तीन शिफ्ट में कड़ी निगरानी कर रहे हैं। लाईवलीवुड कॉलेज के मेन गेट पर एक जवान राइफल लेकर तैनात हैं तो एक बाहर। वहीं स्ट्रांग रूम के पहले गेट में 3 से 4 सीआरपीएफ जवान तैनात हैं, तो वहीं अन्य स्ट्रांग रूम में अंदर और कॉलेज के चारों तरफ तैनात हैं।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news