फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को फिरोजाबाद में एक चुनावी सभा में कहा कि भारत के भविष्य को सुरक्षित करने और विकसित करने के लिए तीसरी बार भी मोदी सरकार जरूरी है। यहां तिलक इंटर कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर प्रहार किया और कहा कि विपक्ष को गरीबों से नहीं माफियाओं से और आतंकवादियों से हमदर्दी है। यह लोकसभा का चुनाव देश के भविष्य को बनाने वाला चुनाव है ,अभी तक के दो चरणों के मतदान के रुझान से लोगों में काफी उत्साह है । सब एक स्वर से कह रहे हैं अबकी बार फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल में देश को काफी आगे ले जाने का काम किया है । विदेश में देश को बहुत सम्मान मिला है, करोड़ों लोगों को बिना जाति भेदभाव के मकान दिए गए, शौचालय का निर्माण कराया, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए गए और आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है । लोगों के घर-घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है। मोदी जी ने बिना रुके,बिना झुके और बिना थके देश को आगे बढ़ने का काम किया है, मोदी जी के नेतृत्व में एक विकसित भारत का निर्माण होगा। हम राम मंदिर ही नहीं बनाते हम आतंकवादियों और माफिया का राम नाम सत्य भी करना जानते हैं। अब अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि इनकी यूपीए सरकार के समय में आतंकवादियों माफियाओं को संरक्षण मिलता था। इनके मंसूबे सही नहीं है, इन्हें गरीब किसानों से कोई सहानुभूति नहीं यह माफियाओं के साथ हैं। माफियाओं की कब्र पर मर्सिया पढ़ने जाते हैं। समाजवादी पार्टी के शासन में आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने की पैरवी सरकार द्वारा की गई थी। कांग्रेस की सरकार में सीमाओं पर विस्फोट होते थे किंतु सरकार कोई जवाब नहीं देती। आज हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं किसी भी दुश्मन की हिम्मत नहीं जो पटाखा भी फोड़ सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र खतरनाक मंसूबे वाला है। कांग्रेस हर व्यक्ति की संपत्ति का सर्वे कराकर संपत्ति का विभाजन करने की तैयारी कर रही है साथ ही पिछडी जाति के आरक्षण पर डकैती डालने का भी काम करने जा रही है उसमें से 6 प्रतिशत अल्पसंख्यकों के नाम पर आरक्षण मे हिस्सेदारी करने की तैयारी है। रुचि भोजन के नाम पर गोकशी करने की भी छूट देने की बात कही गई है। अल्पसंख्यकों के कानून लागू करने की भी बात कहीं जा रही है। विपक्षियों के मंसूबे अप संस्कृति को हमारी संस्कृति पर जबरदस्ती थोपने का प्रयास करने की तैयारी है। हमे उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देने हैं। एक देश दो विधान नही चलेगे। देश में समान नागरिक कानून लागू होगा। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी केवल परिवारवाद की ही सोच तक सीमित है पार्टी ने जितने भी यादव जाति को टिकट दिए हैं वह केवल आपने परिवार में ही दिए जबकि मोदी जी का नारा है सबका साथ सबका विकास , यही रामराज की अवधारणा है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि भारत को आत्मनिर्भर सशक्त और उज्जवल विकसित भारत बनाने के लिए भाजपा की मोदी सरकार का समर्थन जरूरी है। मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद के लोकसभा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह के अलावा ब्रज क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों को भी भारी बहुमत से जिताने की अपील की गई। मुख्यमंत्री की सभा में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी और बसपा के पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा भी की।
You May Also Like
Posted in
अन्य
जॉर्डन ने लेबनान से 44 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
Posted by
city24x7 news
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news