रायगढ़। जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला अनवरत चल रहा है आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार होकर लोग असमय काल के आगोश में समा रहे है।जिसमें रक्षित निरीक्षक केंद्र पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिस जवान की रात्रि में रोज गार्डन के पास सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में पदस्थापित राहुल कुजूर पिता स्व सिलबिरयूस कुजूर उम्र लगभग 23 साल उर्दना बटालियन में निवासरत है। राहुल को उसके पिता की मौत के बाद रायगढ़ जिला पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिली है। जिसमे उसकी पदस्थापना रायगढ़ में ही थी। पुलिस जवान राहुल अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से कनकतुरा की ओर आया था। इस इस दरमियान रात्रि में वह अपने दोस्त के साथ लौट रहा था, तभी रोज गार्डन के पास सड़क पर एक मौजूद गाय से मोटरसाइकिल टकरा गया। जिसमें बाइक की गति अधिक होने से चालक इस पर नियंत्रण नही रख पाया, और हादसे का शिकार हो गया। हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि राहुल तथा उसके साथी को गंभीर चोट आने मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। बहरहाल इस हादसे में अस्तपाल प्रबंधन की तहरीर पर चक्रधर नगर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई हैं।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-जगदलपुर में कलेक्टर ने किया जनदर्शन का आयोजन
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news