रायपुर। छत्तीसगढ़ में सात लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के मतदान के लिए डाक मत पत्रों से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों के साथ ही 85 वर्ष से अधिक व डाक मत पत्रों से प्राप्त कुल मतपत्रों की संख्या पर गौर करें तो अब तक डाक मतपत्रों की संख्या 18,311 पहुंच चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक तीसरे चरण के लिए सरगुजा, रायगढ़ में चुनाव के लिए ईवीएम व वीवीपैट की कमिशनिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहीं जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग में कमीशनिंग का कार्य जारी है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक सी-विजिल एप पर अब तक 1,176 शिकायतें दर्ज की जा चुकी है। इनमें से 827 पर कार्रवाई की गई है, वहीं बाकी 342 शिकायतें ड्राप की गई है। शेष सात शिकायतों पर निर्णय प्रक्रियाधीन है। तीसरे चरण के सात लोकसभा सीटों पर डाक मत पत्रों की स्थिति पर गौर करें तो रायपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा डाक मत पत्रों की संख्या है। यहां 2129 डाक मत पत्र, रायगढ़ में 1262, दुर्ग में 927, कोरबा में 634, जांजगीर-चांपा में 370, सरगुजा में 276 व बिलासपुर में सबसे कम 127 डाक मत पत्र प्राप्त हुए हैं।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-जगदलपुर में कलेक्टर ने किया जनदर्शन का आयोजन
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news