मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने माता-पिता हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की 44वीं शादी की सालगिरह पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। बॉलीवुड की सदाबहार गोल्डन जोड़ी, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को आज 44 साल पूरे हो गए हैं। शादी के इस खास मौके को उनकी बेटी ईशा देओल ने और भी खास बना दिया है। ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली अनदेखी तस्वीर साझा कर उन्हें इस खास दिन के लिये अपने माता-पिता को बधाईयां दी है। ईशा देओल ने अपने माता-पिता एक अनदेखी तस्वीर उन्होंने साझा की, जिसमें हेमा मालिनी प्यार और खुशी में धर्मेंद्र के कंधे पर प्यार से झुकी हुई हैं। धर्मेंद्र ग्रीन कलर की शर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं, हेमा मालिनी फ्लॉवर प्रिंट आउटफिट पहने दिख रही हैं।इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,मेरे पापा और मां को सालगिरह की शुभकामनाएं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और मैं बस आपको गले लगाना चाहती हूं। उल्लेखनीय है कि हेमा और धर्मेंद्र दोनों ने 02 मई 1980 को शादी की थी। धर्मेंद्र की ये दूसरी शादी थी। इस शादी के लिए उन्होंने अपना धर्म तक बदल लिया था।हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने कई चर्चित फिल्मों में काम किया। धर्मेन्द्र-हेमा की जोड़ी सबसे पहले वर्ष 1970 में प्रदर्शित फिल्म शराफत से चर्चा में आई। वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म शोले में धर्मेन्द्र ने वीरू और हेमामालिनी ने बसंती की भूमिका में दर्शकों का भरपूर मनोंरजन किया।हेमा और धमेन्द्र की यह जोड़ी इतनी अधिक पसंद की गई कि धर्मेन्द्र की रील लाइफ की ड्रीम गर्ल, हेमामालिनी बाद मे उनके रीयल लाइफ की ड्रीम गर्ल बन गईं। इस जोड़ी ने ड्रीम गर्ल,चरस, आसपास, प्रतिज्ञा,राजा जानी,रजिया सुल्तान,अली बाबा चालीस चोर,बगावत ,आतंक,द बर्निंग ट्रेन ,दोस्त आदि फिल्मों में एक साथ काम किया।ऑन स्क्रीन ही नहीं, ऑफ स्क्रीन भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। धर्मेन्द्र-हेमा लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है। दोनों की मुलाकात वर्ष 1965 में ख्वाजा अहमद अब्बास(के.ए अब्बास) की फिल्म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर के दौरान हुई थी। इस दौरान ही धर्मेंद्र ने हेमा को पहली बार देखा और उन पर अपना दिल हार बैठे। उस वक्त धर्मेंद्र ने हेमा को देखकर पंजाबी में कहा था, ‘कुड़ी बड़ी चंगी है।’ हालांकि, हेमा ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी और बस यह सुनकर आगे बढ़ गई थीं।हेमा मालिनी को फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र से प्यार हुआ था। धर्मेंद्र और हेमा ने शादी रचाई। यह बॉलीवुड में उस समय की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी।
You May Also Like
Posted in
मनोरंजन
‘बिग बॉस 18’ का आखिरी टाइम गॉड बनने के लिए टास्क में भिड़े चुम और विवियन
Posted by
Admin
Posted in
मनोरंजन
Pushpa 2 Day 35: हिंदी में बुलेट ट्रेन बनी पुष्पा 2, रिकॉर्ड तोड़ कर रहा कमाई
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news