रायपुर। घर से भाग जाने का मन कर रहा है। अंग्रेजी का पेपर बिगड़ गया है, कोई सहायता मिल जाती तो अच्छा होता। फेल होने का डर लग रहा है, दोस्त लोग मजाक उड़ाएंगे। अतिरिक्त विषय गणित के साथ जीव विज्ञान ले सकते है या नहीं। ग्रेस कितना नंबर मिलेगा। पासिंग नंबर कितना होता है। बिजनेस मेन बनना चाहता हूं तो 11वीं में कौन विषय लेकर पढ़ाई करूं। रिजल्ट कब तक आएगा? मुझे पास करा दीजिएगा जैसे प्रश्न पूछे गए।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) का बोर्ड परीक्षा का परिणाम कुछ ही दिनों में घोषित होने वाला है। इस बात की पूरी संभावना है कि ये परिणाम आगामी 9 मई को घेाषित किए जा सकते हैं। परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं। सबसे ज्यादा सवाल परीक्षा परिणाम कब घोषित होगा, कृपया तारीख बताइए, क्योंकि मैडम, मैं अभी बहुत टेंशन हूं… बताया जाता है कि रोज 50 से अधिक काल में आधा सवाल परिणाम को लेकर है। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने टोल फ्री नंबर 18002334363 पर एक मई से 15 मई तक सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस टोल फ्री नंबर 14416 पर 24 घंटे सातों दिन संपर्क कर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। यहां मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर डा. मोनिका साहू, मंडल के उपसचिव जेके अग्रवाल, नोडल अधिकारी डा. प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला, मनीषी सिंह द्वारा परीक्षार्थियों, अभिभावकों में परीक्षा परिणाम से पहले उनके मन में आने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों, समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा रहा है।माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट नौ मई को जारी हो सकते हैं। हालांकि अभी तारीख फाइनल नहीं हुआ है। रिजल्ट जारी करने के लिए निर्वाचन आयोग से भी अनुमति मांगी गई थी। अनुमति भी मिल गई है। हालांकि प्रदेश में सात मई को कई लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इसको देखते हुए अभी रिजल्ट जारी नहीं कर पाए।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news