राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा (वित्त विभाग) के क्षेत्रीय उप संचालक कार्यालय में एक अफसर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने वाला अफसर कार्यालय में असिस्टेंट ऑडिटर के पद पर पदस्थ था। आज सुबह कार्यालयीन समय पर जब अन्य कर्मचारी पहुंचे तो अफसर को फांसी के फंदे में झूलते हुए देखा। कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के A छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा (वित्त विभाग) का राजनांदगांव के भवानी नगर में क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है। इस कार्यालय में विरेन्द्र कुमार वामन असिस्टेंट आडिटर के पद पर कार्यरत था। इसी कार्यालय के कमरे में उक्त अफसर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कर्मचारियों की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। मौके से पुलिस को आत्महत्या नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि उक्त अफसर बसंतपुर स्थित क्लब चौक में किराये के मकान में रहता था। उसके दो बच्चे भी हैं। बसंतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।