रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मुजगहन के Asi रवेल सिंग आदिल,आर.1771, आर 2444 के मुखबीर सूचना तस्दीक पर ग्राम भटगांव नंदी चौक * आरोपी* 1. मनीष रात्रे पिता कोमेश रात्रे उम्र 19 वर्ष पता ग्राम भटगांव थाना मुजगहन जिला रायपुर द्वारा हाथ में चाकू लेकर लोगो को डराते धमकाते मिलने पर कब्जे से *जप्ति* से एक लोहे का चाकू जिसमे लकड़ी का मुठ लगा कीमती 100 रुपए जप्त कर अपराध क्रमांक 133/2024 धारा 25,27 आर्म्स.एक्ट अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news