बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर का इतिहास 100 साल पुराना है। राष्ट्रीय स्तर पर इस जोन की प्रसिद्धि है। सबसे खास बात यह कि इस रेलवे कालोनी में तितलियों की एक अनोखी दुनिया है। जो यात्रियों को रोमांचित करने के साथ अन्य राहगीरों को रंगीन मखमली अहसास भी कराती है। जोनल स्टेशन से जीएम कार्यालय जाने वाले मार्ग पर तितली चौक है। यह कोई आम चौक नहीं है। इस जगह की बात ही निराली है। यहां कोई पल भर भी ठहर जाए तो उसका मन प्रफुल्लित हो उठता है। यूं कहें कि इस शानदार खूबसूरत तितलियों के बीच रंगीन दुनिया नजर आने लगती है। हरे-भरे पेड़-पौधे, बड़े-बड़े वृक्ष और पानी। पर्यावरण की दृष्टि से यह स्थान तितलियों का संसार है। रेलवे के 75 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी पीवी राजू का कहना है कि बिलासपुर में उन्हें रहते 50 साल से अधिक हो गए। तितली चौक भले ही रेलवे वर्कशाप के किसी कर्मचारी द्वारा कबाड़ को जोड़कर तितली की आकृति बना देने और इस चौक पर रख देने के बाद पड़ा है, लेकिन इस स्थान पर आरंभ से पीले रंग की खास तिललियों की दुनिया भी रही है। हमेशा बड़ी संख्या में उड़ते नजर आते हैं। मन को बहुत सुकून देता है। तापमान की दृष्टि से भी यह स्थान अलग है। शहर व रेलवे कालोनी के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस का अंतर बना रहता है। ठंडक व नमी महसूस होने के साथ यह प्रदूषण मुक्त स्थान है। इसलिए तितलियों का पसंदीदा स्थान माना जाता है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र किया जारी, जानिए क्या है शहरवासियों के लिए खास
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news