लवन। नगर पंचायत लवन में मुख्य मार्ग के आसपास एक पागल हो चूके कत्ते ने सोमवार को आतंक मचा दिया। उसने एक ही दिन में 19 लोगों को खाट खाया। उसने एक-एक कर करीब 8-10 लोगों को लवन बस स्टैण्ड व मुख्य सड़क मार्ग पर हमला किया। आ जा रहे लोगों को जहां मिला वहां काट लिया। केवल कुछ ही घण्टो में उस पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों को अपना निशाना बना लिया। उसके आतंक से परेशान लवन के लोगों ने उससे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन शांम तक उसे पकड़ नही पाये। पागल कुत्ते के आतंक से लवन नगर में पूरी तरह से हडकंप मच गया है। वह कुत्ता चुपचाप आकर लोगों को झपट पड़ता है। पागल कुत्ता एक-एक करके लवन नगर में 19 लोगों को काट लिया। कुत्ते के काटने के बाद सभी ने एंटी रैबीज लगवाने अस्पताल पहुंचने लगे। सामान्य काटने वाले 03 लोगों का इलाज लवन अस्पताल में हुआ। जबकि 14 अन्य लोगों को उचित ईलाज के लिए बलौदाबाजार जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत लवन में सोमवार की सुबह 10 बजे से ही एक पागल कुत्ते की आतंक मचाने का सिलसिला शुरू हो गया था। उस पागल कुत्ते ने एक-एक करके लवन में ही 19 अलग-अलग लोगों को अपना निशाना बनाया। जिसमें 07 बच्चे व महिला पुरुष में 12 बच्चे व बुजुर्ग शामिल है। इनमें से 03 लोगों को लवन में ही एंटी रैबिज का डोज लगाया गया। बाकि 14 अन्य बच्चे व बुजूर्ग जिनको पागल कुत्तें ने ज्यादा काटा है उसे उचित और बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार भेजा गया है। जानकारी के अनुसार कई लोगों को पागल कुत्ते ने बुरी तरह से काटा है। एक व्यक्ति का अंगुठा ही काटकर निकाल दिया है। फिलहाल सभी का बलौदाबाजार में इलाज चल रहा है। जानकारों के अनुसार कुत्ते काटने की घटनाओं के पीछे मांस की लत माना जा रहा है। पहले इतने अधिक संख्या में कुत्ते अक्रामक नहीं होते थे। जगह-जगह पर खुलने वाले मुर्गा, मीट, मछली की दुकानों से गंदा मांस खुली जगह पर फेंक दिया जाता है। इससे खाकर कुत्ते में मांस खाने की लत लगती जा रही है। इसके अतिरिक्त इन दिनों पोल्ट्री फार्म की संख्या भी अधिक हो गई है। पोल्ट्री फार्म में प्रतिदिन मरने वाले मुर्गाे को खुले में फेंक दिया जाता है। इसके खाने से भी कुत्ते अक्रामक हो रहे है। एक पागल कुत्ते ने लवन में 19 लोगों को काटा है, जिनमें से 3 लोगों को लवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही एंटी रैबीज का डोज दिया गया। शेष 14 लोगों को ज्यादा काट देने की वजह से उचित ईलाज के लिए बलौदाबाजार भेजा गया।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
गोमगुड़ा में स्थापित किया गया नया कैंप
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
पुलिस ने 25 लाख के इनामी नक्सली को पकड़ा
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
राज्य उपभोक्ता आयोग रोज प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निपटारा कर रहा
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news