रायपुर। रायपुर के भनपुरी स्थित स्पेज जिम में बुधवार को एक्सरसाइज करते समय 17 साल के नाबालिग की संदिग्ध मौत हो गई। सुबह वह रोजाना की तरह ट्रेडमिल में दौड़ रहा था। तभी वह अचानक बेहोश होकर गिर गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। खमतराई थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि सत्यम राहांगडाले (17) भनपुरी के धनलक्ष्मी नगर का रहने वाला है। वह रोज की तरह सुबह जिम करने पहुंचा था। जिम में ट्रेड मिल में दौड़ रहा था। इसी बीच वह बेहोश होकर अचानक गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, मौत के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का पता चल सकेगा। घटना के बाद स्वजन शव लेकर मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले के लांजी रवाना हो गए हैं। पिता सुभाष राहांगडाले मसाला कारोबारी हैं। दो लड़कों में सत्यम बड़ा लड़का था। हाल ही में उसने कृष्णा इंग्लिश मीडियम स्कूल धनलक्ष्मी नगर से 10वीं की परीक्षा पास की थी। एक महीने पहले 18 अप्रैल को जगदलपुर के सिटी एसपी ट्रेनी आइपीएस उदित पुष्कर (32) की जिम में वर्कआउट समय तबियत बिगड़ी थी। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर हो गए थे।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
11वीं कक्षा के आरोपी छात्र ने नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने राहुल गांधी पर हुए FIR को लेकर दिया बड़ा बयान
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news