गौरेला। मरवाही में दिव्यांग रोजगार सहायक ने अपने घर पर पानी भरने के बहाने नाबालिग बच्ची को बुलाया। फिर घर में बंधक बनाकर बच्ची के साथ अनाचार करने का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना की जानकारी स्वयं नाबालिग पीड़िता ने अपनी मां को दी। इसके बाद पीड़िता और उसकी मां ने पेंड्रा थाने में आकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी रोजगार सहायक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है जहां संतोष कुमार केवट दिव्यांग रोजगार सहायक है घर के सामने लगे हैंडपंप पर पानी भरने को 10 साल की नाबालिग को घर में पानी भरने के बहाने उसे अंदर बुला लिया और जब नाबालिग पानी लेकर अंदर आई तो दिव्यांग संतोष केवट ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता के अन्य सदस्य रोजी मजदूरी करने दूसरे प्रदेश गए हुए थे और आरोपी रोजगार सहायक मां और उसकी बेटी को खुद को रोजगार सहायक होने की धमकी देते हुए मामले को दबाने की लगातार कोशिश करता रहा। घटना लगभग 20 दिन पुरानी है, किसी तरह हिम्मत जुटा कर पीड़ित परिवार ने आपस में चर्चा कर पीड़िता अपनी मां के साथ पेंड्रा थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है तब पूरे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए पीड़िता के कथन और शिकायत पर दिव्यांग आरोपी रोजगार सहायक संतोष केवट के खिलाफ चुनाव आईपीसी की धारा 376 376 (2) च आईपीसी 4 अपराध दर्ज कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news