रायपुर। अभी गर्मी की छुट्टियां चल रही है और बहुत से लोग अपना छुट्टियां मनाने यात्रा पर निकल चुके है, लेकिन ऐसे लोग अभी तक अपना प्लान तैयार नहीं कर पाए है, उनके लिए ट्रैवल्स कंपनियों द्वारा आकर्षक आफर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत फ्लाइट किराये में 10 प्रतिशत तो होटल किराये में 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। ट्रैवल्स कंपनियों के इस पैकेज में प्रति व्यक्ति दार्जिलिंग की यात्रा 25400 तो लेह की यात्रा 27999 रुपये में कर सकता है। ट्रैवल्स कंपनियों द्वारा दिए जा रहे इन आफरों में गोवा 10999 रुपये, केरला 14499 रुपये, कश्मीर 15999 रुपये, दार्जिलिंग 25499 रुपये, लेह 27999 रुपये, थाईलैंड 15999 रुपये, दुबई 17999 रुपये, मलेशिया 17999 रुपये, बाली 27999 रुपये और सिंगापुर 43999 रुपये का पैकेज है। ट्रैवल्स कंपनियों का कहना है कि ये सारे पैकेज उपभोक्ताओं के बजट व उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए किए गए है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष हालीडे पैकेज 10 प्रतिशत तक सस्ते है। बताया जा रहा है कि अप्रैल और मई में ट्रैवल्स की रफ्तार थोड़ी सुस्त रही, इसके चलते ही कंपनियों ने हालीडे पैकेज में कमी की है। कंपनियों का कहना है कि ये सारे पैकेज यात्रियों का ध्यान रखते हुए बनाए गए है और उन्हें मैसेज भी किए जा रहे है। ट्रैवल्स कंपनियों द्वारा अपने आफरों की जानकारी देने के लिए उपभोक्ताओं को सीधे मैसेज किए जा रहे है,या फिर वाट्सअप के माध्यम से उन्हें जोड़ा जा रहा है और उन्हें अपने अपने आफरों की जानकारी दे रही है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-रायपुर में एसएसपी ने 150 हिस्ट्रीशीटर्स को दी चेतावनी
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news