जशपुरनगर: केरल से वापस लौटी युवती से उसके प्रेमी सहित 6 लोगो ने सामूहिक दुष्कर्म किया घटना मे शामिल सभी 6 आरोपितो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितो मे 3 बाल अपचारी भी शामिल है। मामला जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का है। पुलिस से की गई शिकायत मे पीड़िता ने बताया कि जून 2022 मे वह काम की तलाश मे केरल गई थी। 25 मई को वह केरल से वापस लुडेग पहुंची थी और 26 मई को अपने प्रेमी आरोपित रसल कुजूर से मिलने के लिए लोरो दोफा पहुंची थी। पीड़िता के मुताबिक यहां आरोपित ने उसकी सहमति से पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाया था. 27 मई की रात लगभग 7 बजे आरोपित रसल ने उसे मिलने के लिए गांव के डेम के पास बुलाया। पीड़िता के अनुसार आरोपित निशुल तिर्की और 2 नाबालिग उसे लेने के लिए आए थे. डेम के पास पीड़िता का प्रेमी रसल कुजूर और एक नाबालिग पहले से मौजूद थे। निशुल कुजूर और तीन नाबालिग आरोपितो ने मिलकर रसल कुजूर को डरा धमका कर डेम के पास से भगा दिया और चारो आरोपितो ने पीड़िता से मारपीट करते हुए उससे दुष्कर्म किया। घटना से बुरी तरह से डरी सहमी पीड़िता घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान चट्टान के पास आरोपित निशुल तिर्की और एक उसका बाल अपचारी साथी उसके पास पहुंचे और दोनों ने उससे दुष्कर्म किया। सहायता के लिए चिल्लाने पर पीड़िता का प्रेमी रसल कुजूर और उसका एक दोस्त रितेश कुजूर वहां पहुंचे। रितेश कुजूर ने भी पीड़िता से दुष्कर्म किया. रसल और रितेश के जाने के बाद एक बाल अपचारी ने घर छोड़ने के बहाने पीड़िता से एक बार फिर दुष्कर्म किया। किसी तरह सहेली के घर पहुंचकर पीड़िता ने घटना की जानकारी दी। पीड़िता का आरोप है कि इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले मे उसका प्रेमी रसल कुजूर भी आरोपितो से मिला हुआ था। इसलिए घर पहुंचने के बाद ज़ब उसने सहायता के लिए रसल को फोन किया तो उसने काल रिसीव नहीं किया। पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी शशिमोहन सिंह ने घटना मे शामिल आरोपितो को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया। एसटीएफ सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना में शामिल सभी आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में पीड़िता का प्रेमी रसल कुजूर (24), निशुल तिर्की (18), रितेश कुजूर (20) शामिल है। बाल अपचारियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है। सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 376,376 (डी),323,120 (बी) के तहत अपराध दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म करने के बाद आरोपितों ने उसे ब्लैक मेल करने के इरादे उसे उसका अश्लील विडियों भी बनाया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों के मोबाइल की जांच करने में जुटी हुई है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-जगदलपुर में वाहन पलटने से छह लोगों की मौत और 43 घायल
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news