मुंबई । चेन्नई से मुंबई आ रहे इंडिगो विमान को बम की धमकी के बाद शनिवार को मुंबई में आपात स्थिति में उतार लिया गया। सूत्रों ने बताया कि चेन्नई-मुंबई रूट पर उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट 6ई-5314 के लिए उस समय पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया, जब पायलट ने मुंबई एटीसी को विमान में कथित बम की धमकी की सूचना दी। उन्होंने बताया कि विमान को आज सुबह 08.45 बजे आपात स्थिति में उतार लिये जाने के बाद यात्रियों को सीढ़ी का उपयोग करके विमान से उतारा गया। सभी यात्रियों के सुरक्षित रूप से उतरने के पश्चात विमान की गहन जांच की गयी। ताजा रिपोर्ट के अनुसार विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अंतिम समाचार मिलने तक उड़ान के लिए मंजूरी का इंतजार किया जा रहा था। इंडिगो ने चेन्नई-मुंबई विमान में बम की कथित धमकी की पुष्टि की है। इंडिगो विमान में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले दिल्ली-वाराणसी विमान में भी ऐसी ही धमकी मिली थी, लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिला था।
You May Also Like
Posted in
अन्य
जॉर्डन ने लेबनान से 44 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
Posted by
city24x7 news
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news