1 min read
रायपुर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल के डीजीएम के सूने मकान में हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा
रायपुर। राजधानी रायपुर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल के डीजीएम के सूने मकान में हुई चोरी का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से चुराए गए 30 तोला सोना भी बरामद कर लिया है। चोरी हुए सोने की कीमत 18 लाख रुपये है। बतादें कि चोरों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल के डीजीएम के सूने मकान को निशाना बनाया था। रायपुर पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए बताया कि चोरों ने आलमारी में रखा 40 तोला सोना पार कर दिया था।