भोपाल । मध्यप्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी शंकर ललवानी ने अपने निकटतम प्रत्याशी से लगभग पौने 12 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल कर ये सीट एक बार फिर भाजपा की झोली में डाल दी है। निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री ललवानी को 12 लाख 26 हजार 751 मत हासिल हुए। वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संजय सोलंकी को मात्र 51 हजार 659 मत प्राप्त हुए। श्री ललवानी ने 11 लाख 75 हजार 92 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से कोई अधिकृत प्रत्याशी नहीं था। इंदौर संसदीय क्षेत्र पर इस बार नोटा (इनमें से कोई नहीं) के विकल्प ने भी अलग रिकॉर्ड बनाया है। नोटा को यहां से दो लाख 18 हजार 674 मत हासिल हुए हैं। इंदौर संसदीय सीट इस बार खासी चर्चा में रहा, जहां पर कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन नामांकन वापसी के दिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए न केवल अपना नामांकन वापस ले लिया, बल्कि कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा का दामन भी थाम लिया। इसके बाद इंदौर से कांग्रेस का कोई अधिकृत प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं रहा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पार्टी के अन्य नेताओं ने यहां लोगों से “नोटा” को वोट देने की पुरजोर अपील की थी।
You May Also Like
Posted in
अन्य
जॉर्डन ने लेबनान से 44 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
Posted by
city24x7 news
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news