मुंबई । शिव सेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राऊत ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस तरह से लाेकसभा चुनाव के दौरान संघर्ष किया है सबकी इच्छा है कि उन्हें देश का नेतृत्व करना चाहिए। लोकसभा चुनाव की मतगणना के रूझानों में इंडिया समूह को जोरदार सफलता मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए श्री राऊत ने संवाददाताओं से कहा,“ कांग्रेस पूरे देश में आगे जा रही है । कांग्रेस ने अगर सौ का आंकड़ा पार कर लिया तो समझ लो इंडिया ब्लॉक जीत गया। कांग्रेस उससे भी आगे जा रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के जो नतीजे आ रहे हैं तो कांग्रेस 150 तक भी जा सकती है और कांग्रेस की 150 सीट आ जाती हैं तो देश का पूरा चित्र ही बदल जायेगा।” राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा , “ यदि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो प्रधानमंत्री उनका होगा। ये देश की इच्छा है कि जिस तरह से राहुल गांधी ने संघर्ष किया है तो उन्हें देश का नेतृत्व करना चाहिए। ”
You May Also Like
Posted in
अन्य
जॉर्डन ने लेबनान से 44 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
Posted by
city24x7 news
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news