कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा के लिए जिले के भानुप्रतापपुर, कांकेर व अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए ग्राम नाथियानवागांव के पालिटेक्निक में मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही मतगणना स्थल पर अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। विधानसभा का रोमांच एक बार फिर से लोकसभा चुनाव के मतगणना के दौरान देखा गया। कांकेर लोकसभा सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर आखिरकर देर शाम ‘कमल’ खिल गया। टिकट वितरण के बाद से ही कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन मोदी फैक्टर के आगे दूसरी बार बीरेश ठाकुर और इस दफे भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के सामने टिक नहीं पाए और अपने प्रतिद्वंदी बीरेश ठाकुर को कांटे की टक्कर में परास्त कर दिया। भाजपा के भोजराज को पांच लाख 97 हजार 624 मत मिले और कांग्रेस के बिरेश ठाकुर को पांच लाख 95 हजार 740 मत प्राप्त हुए। दोनों की कांटे की टक्कर में 22वें राउंड पर भोजराज नाग से 1917 वोटों से बीरेश ठाकुर पीछे चल रहे थे, लेकिन बैलेट मतपत्र की गिनती होने पर 1884 वोटों से बीरेश ठाकुर को भोजराज नाग ने परास्त किया। दोनों का कुल मत 11 लाख 93 हजार 364 मत मिले। वहीं अन्य प्रत्याशियों को 53082 मत से संतोष करना पड़ा। भाजपा के भोजराज नाग पहले ही राउंड से बढ़त बनाए हुए थे। पहले राउंड में भाजपा को 33 हजार 929 और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर को 31 हजार 420 मत मिले। वहीं 1056 मतों के साथ नोटा तीसरे नंबर पर रहा। लोकसभा के महासमर में अपना भाग्य आजमा रहे सात अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों को 2706 के भीतर ही संतोष करना पड़ा। दिनभर के उतार चढ़ाव के बीच देर शाम भाजपा ने अपनी जीत दर्ज की।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-शुष्क हवा के कारण बढ़ने लगा तापमान
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-गरियाबंद में रिटर्निंग ऑफिसर पद से हटाए गए जिला पंचायत CEO मरकाम
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-निकाय चुनाव में प्रत्याशी आज से जमा करेंगे नामांकन
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news