जगदलपुर। बस्तर की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए भाजपा के युवा व नये प्रत्याशी महेश कश्यप को 55 हजार से अधिक मत से जीताकर दिल्ली में लोकतंत्र के मंदिर में बस्तर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है। पिछले लाेकसभा चुनाव में बस्तर की सीट गंवा चुकी भाजपा ने दोबारा से यह सीट कांग्रेस के कब्जे से छिन ली है। बस्तर लोकसभा सीट के आठ विधानसभा सीट के अंतिम मतगणना के परिणाम के अनुसार भाजपा के महेश कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को 55245 मत से हरा दिया है। भाजपा प्रत्याशी महेश को चार लाख 58 हजार 398 मत मिले हैं, जबकि कवासी लखमा को चार लाख 3153 मत प्राप्त हुए। यहां बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट पर 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। नाव मतणगना के चरणवार आंकड़ों के रुझान आते ही भाजपा कार्यालय में उत्सव शुरु हो गया था। दोपहर बाद निर्णायक बढ़त मिलने के बाद से ही रैली और उत्सव की तैयारी शुरु हो गई। शाम को भारी वर्षा शुरु हो गई, पर कार्यकर्ता डटे रहे। बारीश रुकते ही डीजे की धुन पर नाचते हुए जीत का खुशी मनाने लगे। इस बीच भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप, मंत्री केदार कश्यप, लोकसभा संयोजक श्रीनिवास राव मद्दी, लोकसभा सहसंयोजक महेश जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी दोपहर बाद से ही भाजपा कार्यालय में उपस्थित थे।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news