भोपाल
शहर के भेल दशहरा मैदान पर 15 नवंबर से भोजपाल महोत्सव मेला शुरू हो रहा है। इसकी तैयारियां मैदान पर शुरू हो गई हैं। झूले लगाए जाने लगे हैं। इस बार शहरवासियों को मेले में रशियन और अफ्रीकन कलाकारों के साथ द ग्रेट जैमिनी सर्कस देखने को मिलेगा।
दूसरी ओर रफ्तार की दुनिया का बादशाह, बच्चों और बड़ों के लिए अत्याधुनिक रोमांचक झूले होंगे। मेले में देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टावर, रेंजर, आक्टोपस रहेगा। भेल जनसेवा समिति द्वारा आयोजित भोजपाल महोत्स्व मेला की शुरुआत शाम सात बजे से भजन संध्या के साथ की जाएगी।
भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि विगत आठ वर्षों से मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है। मेले का यह नौ वां वर्ष है। 15 नवंबर से 29 दिसंबर तक 45 दिन तक चलने वाले इस मेले में राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों व जिलों से लोग आएंगे।
वहीं महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि तेज भागता झूला ट्वीस्टर व्हील सहित कई प्रकार के झूले आकर्षक का केंद्र होंगे। मेले में आटोमोबाइल, इलेक्टानिक, टेलीकाम, फर्नीचर, हैन्डी क्राफ्ट, हैन्डलूम, महासेल, विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, आर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें लगेंगी।