धार
नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सावित्री ठाकुर ने 29 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले 9.83 कि.मी बलवारी-गंधवानी मार्ग का भूमिपूजन किया। साथ ही बलवारी हनुमान जी के दर्शन कर पूजन- अर्चन भी किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, मनोज सोमानी, जयदीप पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिकगण मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है की गंधवानी से प्रसिद्ध बलवारी धाम तक की पूरी तरह जर्जर हो चुकी यह सड़क नए सिरे से तैयार होगी। जिसके लिए शासन स्तर से 29 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है।नई सड़क बनने से वाहन चालकों को राहत मिलेगी। यहां डामर का मार्ग था। अब यह सड़क 7 मीटर चौड़ाई वाली बनाई जाएगी।
You May Also Like
Posted in
राजस्थान
राजस्थान-अजमेर में विधानसभा अध्यक्ष ने रखी 37.96 करोड़ के कायों की आधारशिला
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राजस्थान
राजस्थान-अजमेर में विधानसभा अध्यक्ष ने रखी 37.96 करोड़ के कायों की आधारशिला
Posted by
Admin