इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp

नई दिल्ली

वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं। लेकिन वॉट्सऐप कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है। दरअसल मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म पुराने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बेस्ड स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है। जिन स्मार्टफोन के लिए वॉट्सऐप सपोर्ट बंद किया जा रहा है, उसमें एंड्रॉइड किटकैट और 10 साल से पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन शामिल हैं। इन फोन्स में 1 जनवरी से वॉट्सऐप सपोर्ट को बंद किया जा रहा है। अगर आप पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में वॉट्सऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको फोन अपग्रेड कर लेना चाहिए।

iOS यूजर्स के लिए भी बंद हो रहा है सपोर्ट
वॉट्सऐप की ओर से iOS 15.1 और उससे पुराने वर्जन वाले बेस्ड iPhone के लिए सपोर्ट बंद किया जा रहा है। मतलब iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus के लिए सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा। आईफोन यूजर्स के लिए 5 मई 2025 तक फोन माइग्रेट करने का ऑप्शन दिया गया है।

क्यों वॉट्सऐप ने बंद किया सपोर्ट
वॉट्सऐप की ओर से पुराने स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद किया जा रहा है, क्योंकि यह फोन वॉट्सऐप के नए फीचर्स को सपोर्ट नहीं करते हैं। बता दें कि वॉट्सऐप की ओर से एआई समेत कई नए फीचर्स को रोलआउट किया जा रहा है।

किन स्मार्टफोन के लिए वॉट्सऐप बंद कर रहा है सपोर्ट
जिन स्मार्टफोन के लिए 1 जनवरी 2025 से वॉट्सऐप सपोर्ट बंद किया जा रहा है, उसमें पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग, एलजी, सोनी और एचटीसी शामिल है।

    Samsung Galaxy S3
    Galaxy Note 2
    Galaxy Ace 3
    Galaxy S4 Mini
    HTC
    One X
    One X+
    Desire 500
    Desire 601
    Sony
    Xperia Z
    Xperia SP
    Xperia T
    Xperia VLG Optimus G
    Nexus 4
    G2 Mini
    L90
    Motorola
    Moto G
    Razr HD
    Moto E 2014

यूजर्स को डेटा स्टोर करने की सलाह
वॉट्सऐप की ओर से यूजर्स को चैट और डेटा बैक को गूगल ड्राइव स्टोर करने की सुविधा दी जा रही है। अगर आपका स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल हैं, तो आपको 1 जनवरी 2025 से पहले अपना वॉट्सऐप बैकअप ले लेना चाहिए। वरना आपका वॉट्सऐप डेटा परमानेंट डिलीट हो जाएगा।

More From Author

प्रदेश के हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

राजस्थान-मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में की बजट घोषणाओं की समीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.