राजस्थान-अलवर में भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का अनावरण

जयपुर।

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को अलवर में ढाई पैडी अहिंसा सर्किल के पास भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति का अनावरण किया। केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने  चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा अनावरण एवं किसान सम्मेलन  में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह सदी के सबसे बडे किसान नेताओं में से एक थे। किसानों के मसीहा होने के साथ उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था के सम्बंध में  विजन रखने का कार्य भी बखूबी किया।

उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था एवं भूमि सुधारों पर उच्च कोटि की पुस्तकें लिखी। उन्होंने कहा कि विद्वता, किसान कल्याण व उच्च कोटि के नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारने वाले चौधरी चरण सिंह पर  विद्वान पॉल ब्रॉस ने तीन संस्करणों में पुस्तकें लिखी है। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को किसान दिवस पर सच्ची श्रृद्धांजलि उनके आदर्शों पर चलकर सभी वर्गों के कल्याण की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि किसान नेता चौधरी चरण सिंह ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर जनकल्याण की भावना से काम किया। देश के किसान व आम जन  की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने  चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सुशोभित  किया है। चौधरी साहब के दिल में किसान-मजदूर व समाज के वंचित को न्याय दिलाने की पराकाष्ठा विद्यमान थी।  अपने पूरे राजनीतिक जीवन को ईमानदारी, उच्च आदर्शों तथा गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने वाले चौधरी चरण सिंह ने प्रांतीय सरकार के समय में सन् 1938 में कृषि उत्पाद बिल व किसान कर्ज माफी बिल पेश किए जिसको सभी प्रांतीय सरकारों ने लागू किया। उन्होंने चकबन्दी, मण्डी समिति तथा जमीदारी उन्मूलन जैसे कानून किसानों के हित में बनवाए।
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह के विचारों को आगे बढाते हुए और किसानों के कल्याण को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र व राज्य सरकार ने ईआरसीपी योजना के माध्यम से सम्पूर्ण अलवर जिले में पेयजल व सिंचाई की व्यवस्था का कार्य प्रारम्भ किया है। किसान सम्मान निधि के साथ अब तक की अधिकतम 24 फसलों में एमएसपी लागू की है। कृषि में जैविक खेती, कृषि विपणन, डेयरी प्रोजेक्ट को आगे बढाने,  लम्बे समय तक भण्डार की क्षमता में वृद्धि करने व ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं को बढावा दिया है तथा चौधरी चरण सिंह ने देश का विकास खेत व खलिहान से होकर गुजरने का जो मार्ग दिखाया था उस पर बढते हुए केंद्र सरकार ने भारत के गांवों को आगे बढाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है।

केंद्रीय मंत्री श्री जयन्त चौधरी ने मोबाइल के माध्यम से किया संबोधित—
केंद्रीय मंत्री श्री जयन्त चौधरी को पूर्व प्रधानमंत्राी चौधरी चरण सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे कार्यक्रम में नहीं आ पाए। केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने मोबाइल से उपस्थित जन समूह को श्री जयन्त चौधरी का संबोधन सुनाया। अपने संबोधन में श्री जयन्त चौधरी ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जीवन संदेशों पर प्रकाश डाला तथा यथाशीघ्र अलवर में आकर प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित करने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम के  में पूर्व विधायक श्री सतीश पुनीया ने कहा कि चौधरी चरण सिंह सच्चे मायने में किसान रत्न थे, जिन्हें केन्द्र सरकार ने भारत रत्न से नवाजा है। चौधरी चरण सिंह सभी वर्गों के प्रेरणा स्त्रोत हैं और उनके पदचिन्हों पर आगे बढते हुए श्री नरेन्द्र मोदी देश को विकसित व सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने किसानों के साथ सभी वर्गों के लिए जीवन भर काम किया।  चौधरी साहब ने उन जातियों के लोगों को मौका दिया जिनकी समाज की मुख्यधारा में कोई गिनती नहीं थी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि 25 दिसम्बर को उनकी जयंती है। उन्होने किसानों के कल्याण के लिए फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, गांवों को सडकों से जोडने जैसे ऐतिहासिक कार्य  कार्य किए।  कार्यक्रम में  जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर ने आगन्तुकों का आभार जताया तथा अलवर जिले में समाज द्वारा बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य के निर्णय सहित अन्य सकारात्मक सामा​जिक  गतिविधियों के बारे में  अवगत कराया। उन्होंने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने और युवा वर्ग को देश के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कैलाश चौधरी, विराट नगर विधायक श्री कुलदीप धनकड, श्री चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी,  श्री राजाराम मील,  श्री शेरसिंह गंडूरा ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जीवन मूल्यों, उनके द्वारा बताए गए मार्ग, किसान, मजदूर तथा देशहित में लिए गए निर्णयों एवं विचारों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

बालिका छात्रावास के लिए भेंट की राशि—
समाज द्वारा बनाए जाने वाले बालिका छात्रावास के लिए केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कैलाश चौधरी, विराट नगर विधायक श्री कुलदीप धनकड, पूर्व विधायक श्री सतीश पुनिया ने 21-21 हजार रूपये तथा कार्यक्रम में सम्मान स्वरूप भेंट किए गए चांदी के मुकुटों को बालिका छात्रावास हेतु भेंट किया। इस अवसर पर भरतपुर विधायक श्री सुभाष गर्ग, रामगढ विधायक श्री सुखवन्त सिंह, पूर्व मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना, पूर्व विधायक श्री बंसीधर बाजिया, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र गंडूरा, पूर्व विधायक श्री रामहेत यादव, जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता, श्री रोहिताश यादव, श्री बन्नाराम मीणा, श्री बस्तीराम यादव, श्री सतीश चौधरी, श्री रामनारायण चौधरी, श्री नेमीचंद चौधरी , श्री बेगराज चौधरी सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

More From Author

केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यानस यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से – विष्णुदत्त शर्मा

छत्तीसगढ़-बलरामपुर रामानुजगंज में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का शौर्य संचलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.