हमीरपुर
हमीरपुर के सुमेरपुर में नेशनल हाईवे-34 पर हुए भीषण हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर के बाद आग लग गई, जिससे दोनों चालकों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मंडी के पास नेशनल हाईवे 34 स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ. यहां दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई और धू-धूकर लपटें उठने लगीं. हादसे के बाद दोनों ट्रक चालक ट्रकों में ही फंस गए. भीषण आग की दोनों चालकों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस घटना की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. घटना की वजह से हाइवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए. ट्रकों में लगी आग पेट्रोल पंप तक पहुंचने का खतरा भी बना हुआ था.
ट्रकों की टक्कर के बाद ट्रक का डीजल टैंक फटने से विस्फोट हो गया, जिसके बाद आग लगी. कुछ ही देर में दोनों ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. लोग घटना का वीडियो बनाते रहे. पुलिस ने ट्रक में फसकर जिंदा जले ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.