टोंक।
टोंक जिले में अब बजरी माफियाओं और साइबर ठगों की खैर नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने पुलिस लाइन में जिलेभर के सर्किल ऑफिसर और थानाधिकारियों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। एसपी विकास सांगवान ने पुलिस अधिकारियों को नए साल में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि नए साल के मौके पर एक बैठक की, जिसमें साल 2024 में हुए अपराध और अपराधियों को लेकर समीक्षा की गई है। साथ ही नए साल 2025 में अपराध पर नियंत्रण लाने को लेकर भी चर्चा की गई है। जिले में अवैध बजरी खनन के सवाल पर एसपी सांगवान ने कहा कि जिला कलेक्टर की ओर से एसआईटी टीम की बैठक भी हुई है, जिसमें विस्तार से चर्चा की गई है। अवैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, लगातार बढ़ते साइबर अपराध और अपराधियों को लेकर एसपी विकास ने कहा कि साइबर ठगों और अपराधियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक विशेष टीम गठित की जा चुकी है।