यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने कैंसिल की 100 ट्रेनें और कई के बदले रूट, यात्रा करने से पहले जरुर चेक कर लें यह लिस्ट

नई दिल्ली

रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। भारतीय रेलवे ने रखरखाव और मरम्मत कार्य सहित दूसरे कारणों से 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिन ट्रेनों को कैसिंल किया गया है वो देश के अलग-अलग शहरों से होकर गुजरती हैं। इसलिए यात्रियों के लिए यह बेहतर होगा कि शुक्रवार (3 जनवरी) को रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले एक बार लिस्ट जरूर देख लें। आपको यह चेक कर लेना चाहिए कि आपने जिस ट्रेन से यात्रा के लिए टिकट बुक किया था, फिलहाल उसका क्या स्टेटस है। ट्रेनों का ताजा अपडेट या लाइव लोकेशन नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) पर देखा जा सकता है। हम आपको यहां पर कुछ प्रमुख ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं जो आज नहीं चलेंगी।

3 जनवरी 2025 को कैंसिल कुछ प्रमुख ट्रेनों की लिस्ट –

ट्रेन संख्या 14101 प्रयागराज संगम-कानपुर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14102 कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14209 प्रयागराज संगम-लखनऊ

ट्रेन संख्या 04101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज

ट्रेन संख्या 04102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम

ट्रेन संख्या 22429 दिल्ली जं. -पठानकोट

ट्रेन संख्या 12497 नई दिल्ली-अमृतसर जंक्शन

ट्रेन संख्या 14210 लखनऊ-प्रयागराज संगम

ट्रेन संख्या 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम

ट्रेन संख्या 14631 देहरादून-अमृतसर जंक्शन

ट्रेन संख्या 11905 आगरा कैंट-होशियारपुर

ट्रेन संख्या 11906 होशियारपुर-आगरा कैंट

ट्रेन संख्या 12318 अमृतसर जंक्शन-कोलकाता टर्मिनल

ट्रेन संख्या 12498 अमृतसर जंक्शन-नई दिल्ली

ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर जंक्शन-जयनगर

ट्रेन संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर जंक्शन

ट्रेन संख्या 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर जंक्शन

ट्रेन संख्या 14603 सहरसा-अमृतसर जंक्शन

ट्रेन संख्या 12412 अमृतसर-चंडीगढ़

ट्रेन संख्या 14609 योग नगरी ऋषिकेश-एसवीडीके कटरा

ट्रेन संख्या 14610 एसवीडीके कटरा-योग नगरी ऋषिकेश

ट्रेन संख्या 14632 अमृतसर जंक्शन-देहरादून

ट्रेन संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर

ट्रेन संख्या 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर

ट्रेन संख्या 14603 सहरसा जंक्शन-अमृतसर

ट्रेन संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर

ट्रेन संख्या 12411 चंडीगढ़-अमृतसर जंक्शन

ट्रेन संख्या 04258 अयोध्या धाम-मनकापुर मेमू

ट्रेन संख्या 04217 वाराणसी-लखनऊ स्पेशल

ट्रेन संख्या 04651 हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल

ट्रेन संख्या 04652 हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल (अमृतसर जंक्शन – जयनगर)

ट्रेन संख्या 07581 तिरुपति-काटपाडी मेमू

ट्रेन संख्या 07582 काटपाडी-तिरुपति मेमू

ट्रेन संख्या 07660 काटपाडी-तिरुपति मेमू

दूसरी ओर, सनातन आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे भी यात्रियों की सुविधाओं को लेकर लगातार अपनी सेवाओं में विस्तार कर रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज मंडल ने सभी कैटरिंग स्टाल लाइसेंस धारकों को खानपान सामग्री में स्वच्छता के साथ निर्धारित शुल्क पर बिक्री करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त सभी स्टॉल्स पर सामान व्यवस्थित ढंग से रखने, कर्मचारियों को उचित ड्रेस और नेम प्लेट लगाने के साथ ही श्रद्धालुओं को विनम्र व्यवहार के लिए कहा गया है।

More From Author

POCO X7 Pro 5G पहला स्मार्टफोन होगा Xiaomi HyperOS 2.0 पर आधारित

छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजल की टैक्स में भारी कटौती की, सरकार ने डीजल पर 7% वैट घटा दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.