मंडला
जिले का नाम अनेक प्रकार के खेलो में बच्चियां अपना नाम रोशन कर रही हैं, अभी हाल ही में जिले के जाने माने वकील , पत्रकार श्री सुधीर उपाध्याय की बेटी सूचि उपाध्याय ने क्रिकेट में प्रदेश स्तर में मध्य प्रदेश को विजय बनाया और वे मेनॉफ दा सीरीज रही और भी अन्य खेलो में बच्चे बच्चियां जिले का प्रदेश एवम् राष्ट्रीय स्तर में नाम रोशन कर रही है।
अभी हाल में बॉलीबॉल में सिया मरकाम ने राष्ट्रीय स्तर में तहलका मचा दिया ,खेल कलैंडर अनुसार वॉलीबॉल 19 वर्ष मे कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता मंडला जिला कीड़ा प्रभारी श्री मंगल से पंद्रे के मार्गदर्शन में सिया मरकाम दसवीं शासकीय हाई स्कूल धनगांव मवई वॉलीबॉल राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता विजयवाडा आंध्र प्रदेश में सम्मिलित हो रही है इस सफलता पर जिला स्काउट प्रभारी श्री दिनेश दुबे जमादार धुर्वे वॉलीबॉल कोच सिझौरा धनगांव प्राचार्य श्री त्रिलोक कुशराम शिक्षक धीरज धुर्वे श्रीमती सतन मरावी और सभी शिक्षक स्टाफ ने बधाई प्रेषित की है।