Golden Globe Awards 2025: टीवी शोज में ‘शोगुन’ का जलवा

लंदन
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवॉर्ड्स में से एक, 82वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स की सेरेमनी रविवार शाम को (भारत में सोमवार सुबह) पूरी हुई. इस अवॉर्ड शो में भारत की उम्मीद डायरेक्टर पायल कपाड़िया से जुड़ी थी, जिनकी फिल्म 'All We Imagine As Light' को दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. जहां फिल्म को 'बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर' कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, वहीं इसके लिए पायल कपाड़िया को 'बेस्ट डायरेक्टर' कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. लेकिन दोनों ही कैटेगरी में कोई अवॉर्ड नहीं मिला.

जैक्स ऑडियार्ड की फ्रेंच फिल्म 'एमीलिया पेरेज' इस बार गोल्डन ग्लोब्स में ज्यूरी की फेवरेट नजर आई. इस फिल्म ने 'बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर' कैटेगरी में अवॉर्ड जीता, जिसमें भारत की फिल्म भी शामिल थी. इसके अलावा भी इस फिल्म ने कई कैटेगरी में अवॉर्ड जीते. टीवी की तरफ से अमेरिका-जापान के को-प्रोडक्शन में बने शो 'शोगुन' का जलवा रहा.

पेश हैं 82वें गोल्डन ग्लोब्स की बड़ी कैटेगरीज में अवॉर्ड जीतने वाले विनर्स के नाम

  • बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज): एमीलिया पेरेज
  • बेस्ट मोशन पिक्चर (म्यूजिकल या कॉमेडी):एमीलिया पेरेज
  • बेस्ट मोशन पिक्चर (एनिमेटेड): फ्लो
  • सिनेमेटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट: Wicked
  • बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा): फर्नांडा टॉरेस ( I'm Still here के लिए)
  • बेस्ट एक्टर (ड्रामा): एड्रियन ब्रोडी ( 'The Brutalist' के लिए)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (म्यूजिकल या कॉमेडी): डेमी मूर (The Substance के लिए)
  • बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल या कॉमेडी): सेबेस्टियन स्टैन (A Different Man के लिए)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): Zoe Saldaña ('एमीलिया पेरेज' के लिए)
  • बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल): Kieran Culkin (A Real Pain के लिए)
  • बेस्ट डायरेक्टर: ब्रेडी कॉर्बेट (The Brutalist के लिए)
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले (मोशन पिक्चर): Peter Straughan (Conclave के लिए)
  • बेस्ट ओरिजिनल स्कोर (मोशन पिक्चर): Trent Reznor and Atticus Ross (Challengers के लिए)
  • बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (मोशन पिक्चर): El Mal ('एमीलिया पेरेज' से)
  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज (ड्रामा): शोगुन
  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज (म्यूजिकल या ड्रामा): हैक्स
  • बेस्ट लिमिटेड सीरीज (एंथोलॉजी या टीवी मोशन पिक्चर): Baby Reindeer
  • बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी परफॉरमेंस, ड्रामा): एना सवाई (शोगुन के लिए)
  • बेस्ट एक्टर (टीवी परफॉरमेंस, ड्रामा): हिरोयुकी सनादा (शोगुन के लिए)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी परफॉरमेंस, म्यूजिकल या कॉमेडी): जीन स्मार्ट ('हैक्स' के लिए)
  • बेस्ट एक्टर (टीवी परफॉरमेंस, म्यूजिकल या कॉमेडी): जेरेमी एलन वाइट ('द बीयर' के लिए)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टीवी फिल्म): जोडी फोस्टर ('ट्रू डिटेक्टिव: नाईट कंट्री' के लिए)
  • बेस्ट एक्टर (टीवी सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टीवी फिल्म): कॉलिन फेरेल ('द पेंगुइन' के लिए)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल, टीवी): जेसिका गनिंग (Baby Reindeer के लिए)
  • बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल, टीवी): Tadanobu Asano ('शोगुन' के लिए)
  • बेस्ट परफॉरमेंस (स्टैंड-अप कॉमेडी या टीवी): अली वोंग ('अली वोंग: सिंगल लेडी' के लिए).

 

More From Author

मध्य प्रदेश में फिर एक बार बिजली का बिल देगा झटका, बढ़ सकता है रेट

मुंबई-हावड़ा और दिल्ली रूट की ट्रेनों में जनवरी तक नो बर्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.