भोपाल
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने आज अलीराजपुर जिले के चांदपुर में आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास भवन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री चौहान ने कहा कि 4 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस छात्रावास भवन से क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने कहा कि यह भवन आदिवासी समाज के बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।