अमेरिका का हिस्सा बनने के ग्रीनलैंड के पीएम के ‘बात करने तैयार’ वाले बयान ने बढ़ाई हलचल?

वाशिंगटन।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। ट्रंप के इस बयान पर काफी हंगामा जारी है। अब ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री के ताजा बयान ने हलचल बढ़ा दी है। दरअसल उन्होंने कहा है कि वे डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि ग्रीनलैंड के लोग अमेरिकी नहीं बनना चाहते हैं।

ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री के बयान ने बढ़ाई हलचल
ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूट एज ने शुक्रवार को डेनमार्क के कोपेनहेगन में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन भी थीं। प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों ने ग्रीनलैंड के पीएम से पूछा कि क्या वे डोनाल्ड ट्रंप के संपर्क में हैं? तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि 'नहीं, लेकिन हम बातचीत के लिए तैयार हैं। मुझे लगता है कि दोनों पक्षों को आपसी बातचीत बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही हमें उन मुद्दों पर भी बात करनी चाहिए, जो हमें साथ लेकर आती है।' इसके बाद ग्रीनलैंड के पीएम ने अहम बात कही और बोले कि 'हम डेनिस नहीं बनना चाहते और न ही अमेरिकी। हम बस ग्रीनलैंड के निवासी रहना चाहते हैं और अपने भविष्य का फैसला ग्रीनलैंड के लोग ही करेंगे और सभी को इस बात का सम्मान करना चाहिए।'

""" NEW: Greenland Prime Minister Mute Egede says he is ready to speak with Donald Trump as he calls for independence from Denmark.
    Egede said his people didn’t want to be Americans but said it was ultimately up to them to decide their future.
    “We are ready to talk [with…""
    — Collin Rugg (@CollinRugg) January 11, 2025

More From Author

एस. जयशंकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के 20 को शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

भोपाल के सुभाष स्कूल में सीएम यादव ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार और योग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.