थाना गाडासरई पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन करते दो आरोपियो को वाहन सहित किया गिरफ्तार

डिंडोरी
डिंडोरी पुलिस थाना गाडासरई ने रविवार रात अवैध शराब को दो पहिये वाहन से परिवहन करते पाये 02 युवको को रंगे हाथ धर दबोचा और उनके पास से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जप्‍त कर लिया। वही पुलिस ने तस्‍कर दो पहिया वाहन भी जप्‍त किया हैं। पुलिस से प्राप्‍त जानकारी अनुसार डिण्‍डौरी पुलिस कप्‍तान श्रीम‍त‍ि वाहनी सिंह द्वारा जिले के थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को पूर्व मे निर्देशित किया गया था जिसके पालन में सम्‍पूर्ण जिले में लगातार अवैध गतिविधियो पर ताबडतोड़ कार्यवाही जारी हैं। उसी तारतम्य मे दिनांक 12/01/2025 रात रविवार को श्रीमान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक महोदय  जगन्नाथ मरकाम एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय डिण्‍डौरी  के0 के0 त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना गाडासरई पुलिस के द्वारा खास मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये दो आरोपियों को दो पहिया वाहन के साथ 44550/- रूपये कीमती की 59.400 लीटर अंग्रेजी शराब को जप्‍त किया गया हैं।

प्राप्‍त जानकारीनुसार पुलिस थाना गाडासरई को मुखबिर से शराब तस्‍कर के राजेन्‍द्रग्राम जिला अनूपपुर तरफ से मोटर सायकल में शराब को रखकर, अवैध रूप से विक्रय हेतु मझियाखार व बायपास रोड  होते हुये बरगांव तरफ जा रहा हैं। जानकारी मिलते ही गाडासरई पुलिस अलर्ट मोड मे आकर तत्‍काल बायपास बरगांव तिराहा मे साथी स्‍टाफ व गवाहो के मदद से नाकाबंदी कर, प्राप्‍त सूचना अनुसार राजेन्‍द्रग्राम जिला अनूपपुर तरफ से आ रहे दो पहिया वाहन CG10AL5429 को रोकने का प्रयास किया गया, किंतु वाहन पर सवार दो व्‍यक्ति पुलिस को चकमा देने वाहन को न रोकते हुये पुलिस से बचकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर धर-पकड पूछताछ कर वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुये चेक किया गया तो आरोपी के हीरो एचएफडीलक्‍स मोटर सायकल मे रखे तीन बोरी मे से कुल 44550/- रूपये कीमती की 59.400 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। जो मोटर सायकल चालक आरोपी  कृष्‍ण परस्‍ते पिता फुंदी सिंह परस्‍ते उम्र 25 साल निवासी पकरी थाना करंजिया उसी मोटर सायकल में पीछे शराब की बीरियों को पकड के बैठे रामप्रसाद सैयाम पिता परमू सिंह सैयाम उम्र 35 साल निवासी पीपरखुट्टा थाना करंजिया जिला डिण्‍डौरी के द्वारा अवैध  रूप से शराब को विक्रय हेतु परिवहन करते पाये जाने पर गाडासरई पुलिस के द्वारा आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 21/2025 पंजीबध्द कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया।

  इस कार्यवाही मे पुलिस थाना गाडासरई प्रभारी निरीक्षक गिरवर सिंह उइके, साथी स्‍टाफ उनि ध्रुव कुमार सिंह,  सउनि बालमुकुंद चौरसिया, सउनि अनिल उसराठे, प्रआर 128 शंकरलाल, प्रआर0 84 शिवपुशाम, प्रआर0 81 हरनाम परते, प्रआर0 12 रविन्‍द्र यादव, प्रआर 206 सिध्‍दू सिंह, आर 352 आशीष लांजेवार, आर 388 सतेन्‍द्र, आर 417 राजा, आर 21 धनंजय, आर 93 मुकेश, आर 42 विनोद,आर0 224 शैलेन्‍द्र लोधी, व गौ0सैनिक बुधराम मौलिया, ग्रा.र.स. सुभाष मरावी व बब्‍लू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

More From Author

मुख्यमंत्री ने रीवा एयरपोर्ट से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से किया संवाद

पेड़ से टकराई बस ,कई लोग हुए घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.