भोपाल
उत्तर पश्चिम रेलवे में चल रहे अधोसंरचना कार्य के कारण दिनांक 1 फरवरी 2025 को जबलपुर से चलकर भोपाल मंडल के रुठियाई, गुना,अशोक नगर, मुंगावली स्टेशनों से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन तक चलेगी अतः यह गाड़ी सांगानेर से अजमेर के मध्य रद्द रहेगी I
इसी प्रकार वापसी में दिनांक 2 फरवरी 2025 अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन से प्रारंभ होकर जबलपुर तक आएगी अतः यह गाड़ी अजमेर से सांगानेर के मध्य रद्द रहेगी. यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है I
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान किसी असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवाओं जैसे NTES या 139 के माध्यम से गाड़ियों की सही स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
You May Also Like
More From Author
Posted in
मनोरंजन
‘बिग बॉस 18’ के टॉप कंटेस्टेंट्स फिलहाल आपस में ट्रॉफी के लिए भिड़ रहे
Posted by
Admin