उमरिया
स्वामित्व का अधिकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने में मील का पत्थकर साबित हो रही है। उमरिया जिले के बिलासपुर तहसील के पंचायत झांपी निवासी लखनलाल बारी पिता स्व. नंदीलाल बारी ने बताया कि हमारा परिवार मजदूरी करके जीवनयापन करता है। परिवार में पत्नी तथा दो बच्चे हैं। पुस्तैयनी आवास को लेकर परिवार मे आपसी विवाद की स्थिती बनी हुई थी। स्वामित्व के अधिकार के तहत पुस्तैनी निवास का 3000 वर्ग फिट का स्वामित्व के अधिकार के तहत पट्टा मिल गया है। अब पारिवारिक विवाद समाप्तव हो गया है। परिवार संचालन के लिये दुकान संचालन की योजना तैयार की है। बैंक लोन के लिए भी तैयार हो गया है। जल्द ही हम किराना की दुकान संचालित कर सकेंगे। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने यह अवसर उपलब्ध कराया इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-महासमुंद में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बांटे स्वामित्व कार्ड
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
केंद्र सरकार ने IPS ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को CRPF का DG नियुक्त किया
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-महासमुंद में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बांटे स्वामित्व कार्ड
Posted by
Admin