जयपुर।
तीन दिवसीय उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का समापन समारोह रविवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में उदयपुर के हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बर्ड फेस्टिवल के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ बर्ड रेसक्यू एवं कन्जर्वेशन का कार्य करने वाले पक्षी प्रेमियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मंत्री खराड़ी ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ बर्ड रेसक्यू एवं कन्जर्वेशन का कार्य करने वाले पक्षी प्रेमियों को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना दायित्व निभाएं। बर्ड फेस्टिवल के समापन के अवसर पर ख्यातिप्राप्त पक्षी विशेषज्ञ प्रदीप जोशी एवं भारती शर्मा के द्वारा निर्मित एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया, जिसमें मेनार के शौर्य एवं पर्यावरण संरक्षण को दिखाते हुए वहां की समृद्ध पारिस्थितिकी को खूबसूरती से फिल्मांकित किया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में बताया गया कि ग्रेट क्रिस्टेड ग्रिब जो कि यहां प्रजनन करने लगा है, पहले यह माना जाता था कि सुदूर ठंडे प्रदेशों में ही प्रजनन करता है। फिल्म के माध्यम से ग्रेट क्रेस्टेड ग्रेब के लाइफ साइकिल को दिखाने का प्रयास किया गया। जिसमें घोंसला बनाने, मेटिंग करने और अंडों को सेते हुए एवं बच्चों को पीठ पर बिठाकर खिलाते हुए ,सिखाते हुए दृश्य सभी को बहुत पसंद आए। साथ ही इस डॉक्यूमेंट्री में पक्षियों की आदतों को भी दिखाया गया जो कि काफी इनफॉर्मेटिव है।