प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में 24-25 फरवरी को भोपाल में होगी जीआईएस: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  •  
  • औद्योगिक गतिविधियों और निवेश के लिए मध्यप्रदेश संभावनाओं का प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
  • प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में 24-25 फरवरी को भोपाल में होगी जीआईएस
  • मुख्यमंत्री ने उद्योग समूहों को भोपाल किया आमंत्रित
  • देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में उद्योगपतियों का है महत्वपूर्ण योगदान
  • मध्यप्रदेश का महाराष्ट्र से है दिल का रिश्ता
  • प्रदेश में उद्योग जगत को श्रमिक समस्या सहित अन्य कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ता
  • प्रदेश के औद्योगिक भविष्य को आकार देने उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहे हैं उद्योगपति
  • मुख्यमंत्री ने पुणे में हुए इंटरैक्टिव सेशन में निवेशकों और उद्योगपतियों से किया संवाद

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट"के लिए उद्योग समूहों और निवेशकों को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव पुणे में हुए इंटरैक्टिव सेशन में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों और निवेशकों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों और निवेश के लिए मध्यप्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है। प्रदेश में वर्ष-2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया है। औद्योगिक विकास की गति को तेज कर प्रदेश को आर्थिक रूप से अधिक उन्नत और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से निवेश-अनुकूल नीतियों, उत्कृष्ट बुनियादी ढाँचे और कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश, अपने प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थलों और विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचे के साथ, निवेशकों के लिए एक आकर्षक केन्द्र के रूप में उभर रहा है। हमारी व्यापारिक राजधानी इंदौर ने स्वयं को स्वच्छता की राजधानी के रूप में भी स्थापित किया है। पीथमपुर और मंडीदीप प्रदेश ही नहीं देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित हुए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन, फार्मा, पर्यटन, आईटी,सहित सभी क्षेत्रों में सुगम एवं आकर्षक नीतियां विकसित की गई हैं। राज्य के विभिन्न अंचलों में निवेश प्रोत्साहन के लिए देश के शहरों में जाकर उद्योग समूहों और निवेशकों के साथ इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किये गए हैं। पुणे का सत्र भी इसी क्रम की अगली कड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर इंटरैक्टिव सेशन का शुभारंभ किया।

सरकार"ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" पर विशेष रूप से दे रही है ध्यान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योग जगत को श्रमिक समस्या सहित अन्य कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता। स्वयं के कार्य पर एकाग्रता के साथ ध्यान देना प्रदेशवासियों का विशिष्ट गुण है। "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" का विचार सरकार और समाज में रचा बसा है। सूचना प्रौद्योगिकी संसाधनों से प्रबंधन के वर्तमान दौर में मध्यप्रदेश में उद्योगों का संचालन अधिक सरल और सुगम हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उद्योग समूहों और मध्यप्रदेश के संबंध अधिक प्रगाढ़ होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उद्योगपतियों का देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण योगदान है। यदि सेना का जवान सीमा पर देश की रक्षा करता है तो उद्योगपति अपने कौशल प्रबंधन के आधार पर देश को समर्थ-समृद्ध और वैभवशाली बनाने में अपना योगदान देता है। उद्योग समूह रोजगार उपलब्ध कराने का प्रभावी माध्यम हैं।

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का एतिहासिक रूप से रहा है आत्मीय संबंध

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का महाराष्ट्र से दिल का रिश्ता है। पुणे का मौसम मध्यप्रदेश से मिलता-जुलता है। मालवा के सभी देव स्थान महाराष्ट्र के साथ जुड़े हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छत्रपति शिवाजी, सिंधिया, होल्कर, पेशवा का उल्लेख करते हुए कहा कि लोकमाता देवी अहिल्या बाई ने सुशासन, शौर्य, कौशल संवर्धन के साथ ही धर्म के क्षेत्र में अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किए। पांच जिलों में विस्तारित उनका राज्य देश में सुशासन का आदर्श बना।

प्रदेश में आने वाले सभी उद्योगों का है स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे संतु निरामय: के भाव के अनुसार अन्य प्रदेशों और देशों से आने वाले उद्योगों का स्वागत और सबके कल्याण एवं प्रगति की कामना करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह सत्र प्रदेश के औद्योगिक भविष्य को आकार देने और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएंगे।

ब्रिज-स्टोन के हिरोशी योशिजाना ने की मध्यप्रदेश की प्रशंसा

ब्रिज-स्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हिरोशी योशिजाना ने भी अपने अनुभव और सुझाव साझा करते हुए कहा कि देश में मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति, प्रदेशवासियों का कौशल, कर्मठता और व्यवहार तथा शासन की सहयोगी कार्यप्रणाली प्रदेश को उद्योग अनुकूल बनाती है।

मध्यप्रदेश निवेश के लिए एक आदर्श स्थान : अध्यक्ष पिनेकल मेहता

पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड पीथमपुर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुधीर मेहता ने पुणे में "इन्वेस्ट एमपी इंटरैक्टिव सेशन" के अवसर पर मध्यप्रदेश में अपने व्यावसायिक अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश निवेश के लिए एक आदर्श स्थान है। मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां दुनिया के किसी भी हिस्से से आने वाले निवेशकों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने मध्यप्रदेश की विकास यात्रा को रेखांकित करते हुए कहा कि यह राज्य बीमारू राज्यों की श्रेणी से निकलकर एक विकसित राज्य के रूप में उभरा है। मध्यप्रदेश की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एवं ईज ऑफ लिविंग' नीतियां निवेशकों को आकर्षित करती हैं। मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतरीन है। आप कभी भी, कहीं भी यात्रा कर सकते हैं। यहां निवेशकों के लिए विश्वसनीय माहौल और कुशल मानव संसाधन उपलब्ध हैं। राज्य में आपकी जरूरतें पूरी करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर रहता है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने मध्यप्रदेश की खूबियों पर दिया प्रेजेंटेशन

प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग और एमएसएमई राघवेन्द्र कुमार सिंह ने एडवांटेज एमपी और राज्य में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला। अतिरिक्त मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे ने आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम सेक्टर में निवेशकों को राज्य की नीतियों और परियोजनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया। एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर पर्यटन विभाग श्रीमती बिदिशा मुखर्जी पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के अवसरों की जानकारियां दींl इस अवसर पर विकसित भारत – विकसित मध्यप्रदेश पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उद्योगपतियों से वन-टू-वन संवाद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुणे रोड-शो के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों से मध्यप्रदेश में निवेश के लिये वन-टू-वन संवाद कर प्रदेश में निवेश के अवसर और संभावनाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में औ़द्योगिक विकास के लिये दी जा रही सुविधाओं और सहज, सरल, उद्योग नीति की विशेषताओं से उद्योगपतियों को अवगत कराया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से वन-टू-वन संवाद में राकेश नवानी जाइंट एमडी जेटलाइन प्राइवेट लिमिटेड पुणे महाराष्ट्र ने गेमिंग स्टूडियो स्थापित करने एवं गेमिंग अधोसंरचना विकास, रजनीकांत बेहरा कार्यकारी निदेशक आरएसबी ट्रांसमिशन (आई) लिमिटेड पुणे महाराष्ट्र विस्तारीकरण के अंतर्गत निवेश, तरूण सिन्हा प्रेसिडेंट दीपक फर्टिलाइजर्स एंण्ड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड पुणे महाराष्ट्र प्रदेश में खनिज उत्पादन, औद्योगिक रसायन एवं उर्वरक उत्पादन में वृद्धि, अश्विनी मल्होत्रा मैनेजिंग डायरेक्टर वीकफील्ड फूड्स प्रायवेट लिमिटेड पुणे खुदरा दुकानों और संस्थानों के माध्यम से उपस्थित दूरम गेहूँ की खेती और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए राज्य शासन से वित्तीय सहायता प्रदाय किये जाने, विवेक श्रीवास्तव सीईओ इंडिया बिजनेस सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पुणे महाराष्ट्र प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रस्तावित निवेश, संजीव नाइक निबालकर चेयरमेन गोविंद मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्ट्स सतारा महाराष्ट्र प्रदेश में दुग्ध प्रसंस्करण हेतु प्रस्तावित निवेश, ग्लिन जोन्स कंट्री मेनेजर एवं अध्यक्ष GESTAMP ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पुणे महाराष्ट्र प्रदेश के ऑटो सेक्टर में सहयोग प्रदाय करने, विनीत धवन संस्थापक एवं सीईओ डीसीटी और डीकैफे पुणे महाराष्ट्र प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन, आशीष कुलकर्णी संस्थापक एवं सीइओ पुनर्युग आर्टविजन प्रा. लिमिटेड और अध्यक्ष (फिक्की एवीजीसी एक्सआर फोरम) पुणे महाराष्ट्र AVGC-XR क्षेत्रों में निवेश के लिए राज्य की नीति और प्रोत्साहन, हिरोशी योशीजेन मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पुणे महाराष्ट्र, विस्तारीकरण की निवेश संभावनाओं, बाबा कल्याणी सीएमडी भारत फोर्ज लिमिटेड पुणे महाराष्ट्र सौजन्य भेंट, डॉ. अभय फिरोदिया चेयरमैन फोर्स मोटर्स लिमिटेड पुणे महाराष्ट्र विस्तारीकरण हेतु वित्तीय सुविधाओं, संविद गुप्ता जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स प्रा. लिमिटेड नई दिल्ली आईसीडी परियोजना में प्रस्तावित निवेश, नचिकेता साहू डायरेक्टर सिनेडोट एंटरटेनमेंट जबलपुर मध्यप्रदेश इकाई स्थापना के लिये भूमि आवंटन एवं वित्तीय सुविधाओं, डॉ. नंदकिशोर रमाकांत एकबोटे डायरेक्टर प्रोग्रेसिव एजुकेशन सोसायटी पुणे (मॉडर्न कॉलेज) पुणे महाराष्ट्र शिक्षा के क्षेत्र में प्रस्तावित निवेश और हंसमुख रावल मैनेजिंग डायरेक्टर माय लैब डिस्कवरी सोल्यूशन्स पुणे महाराष्ट्र से स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा हुई।

More From Author

इंग्लैंड खिलाफ अर्शदीप ने रचा इतिहास… ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने, बुमराह-पंड्या कोसों पीछे

जलगांव :पुष्पक एक्सप्रेस हादसे के मृतकों की संख्या 13 हुई, अफवाह के चलते ट्रैन से कूदे यात्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.