सिरोही।
आबूरोड शहर पुलिस थाना के नवनियुक्त थानाधिकारी हरचंद देवासी की अगुवाई में पुलिस ने एक आवासीय मकान में जुआ खेल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दांव पर लगाई गई 90 हजार 200 रुपए की नकदी जब्त की गई है। इस मामले में तीन मोटर साइकिलों को भी डिटेन किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने केसरगंज क्षेत्र स्थित एक मकान पर दबिश दी, जहां कैलाश कुमार, यासिन शाह, फिरदौस उर्फ गुगु और आरीफ कुरैशी ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम ने पूरी जगह को घेरकर तलाशी ली और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया है।
पिंडवाड़ा में बड़ी तस्करी का खुलासा
इधर जिले के पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत की अगुवाई में पुलिस और डीएसटी टीम ने मालेरा तिराहा हाईवे रोड पर संयुक्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक कार से 44.4 किलो डोडा पोस्त जब्त किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान देवाराम जाट और महावीर जाट के रूप में हुई है। जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत 6.60 लाख रुपए बताई गई है। यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस की लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है।