नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) साल 2024 के अवॉर्ड का ऐलान कर रही है. इसी कड़ी में स्मृति मंधाना को भी बड़ा अवॉर्ड मिला है. मंधान को आईसीसी वूमेन्स ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है. स्मृति भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान हैं और उन्होंने पिछले साल वनडे क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. स्मृति ने चमारी अटापट्टू (श्रीलंका), लौरा वोलवॉर्ड और एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया) को पीछे छोड़ा.
स्मृति के लिए शानदार रहा 2024
स्मृति मंधाना ने 2024 में कुल 13 वनडे मैचों की 13 पारियों में 747 रन बनाए जो किसी कैलेंडर वर्ष में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बाएं हाथ की यह बल्लेबाज 2024 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने महिला प्लेयर रहीं. उनके बाद लॉरा वोलवार्ट (697 रन), टैमी ब्यूमोंट (554 रन) और हेली मैथ्यूज (469 रन) का नंबर आता है.
देखा जाए तो स्मृति मंधाना दो बार आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतने वाली केवल दूसरी प्लेयर हैं. स्मृति ने इस मामले में न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान सूजी बेट्स की बराबरी कर ली है. 28 साल की स्मृति ने इससे पहले साल 2018 में भी यह अवॉर्ड जीता था.
स्मृति मंधाना वूमेन्स ओडीआई के एक कैलेंडर ईयर में चार शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज हैं. उन्होंने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शतक जड़कर ये उपलब्धि हासिल की थीं. स्मृति आईसीसी टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों में थीं, लेकिन वह न्यूजीलैंड की एमेलिया केर से पिछड़ गईं.
पहली बार कोई अफगानी प्लेयर वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बना ICC ने साल 2024 के लिए अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई को वनडे क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया है। साल 2024 के खेले 17 वनडे मैचों में उन्होंने 417 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 52.12 का रहा है। ओमरजई ने 20.47 के औसत से विकेट हासिल किए हैं।
राशिद के बाद दूसरे प्लेयर जिनको अवॉर्ड मिला अजमतुल्लाह ओमरजई से पहले 2010 के दशक में राशिद खान को बेस्ट टी-20 क्रिकेटर चुना गया था। अजमतुल्लाह ओमरजई ने 2021 में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 36 वनडे मैच खेलकर 30 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 907 रन भी बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में अजमतुल्लाह उमरजई ने 47 मैच खेलकर 31 विकेट लिए हैं और 474 रन बनाए हैं। वे अब तक एक ही टेस्ट मैच खेल सके हैं।
IPL-2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे IPL-2025 में भी अजमतुल्लाह ओमरजई खेलते हुए नजर आएंगे। इस साल उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले तक वे गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे। IPL के 7 मैच खेलकर अजमतुल्लाह ने 42 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी लिए हैं।