राजस्थान-गणतंत्र दिवस पर मंत्रियों एवं कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

जयपुर।

76वां गणतंत्र दिवस राज्यभर में गरिमापूर्ण रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्रियों एवं जिला कलक्टर्स ने तिरंगा फहराकर पुलिस बैंड पर राष्ट्रगान की धुन के साथ देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे ध्वज को सलामी दी।

इस अवसर पर सांस्कृतिक आयोजन व राज्य सरकार की योजनाओं की झांकियां दर्शायी गईं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में वीरांगना व स्वतंत्रता सैनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया।  स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन व लोक गीतों पर सुंदर सामूहिक  नृत्य प्रस्तुतियां दी गई।

सिरोही-     
सिरोही जिला स्तरीय समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी ने तिरंगा फहरा कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री देवासी ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में आमजन के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं और घोषणाओं के माध्यम से निरंतर प्रयास रत है उन्होंने राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं और विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी साथ ही जिले से संबंधित विभिन्न घोषणाओं के बारे में बताया उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए देश के वीर शहीदों को श्रद्धा के साथ नमन किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। छात्राओं द्वारा लोक गीतों पर सामूहिक  नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान 30 दिव्यांगों को मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना के तहत स्कूटी का वितरण किया गया साथ ही एनएचएम योजनान्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बेहत्तर कार्य करने वाली आशाओं को पुरस्कृत किया गया।   

झालावाड़-
झालावाड़ जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री अजय सिंह राठौड़ ने रविवार को झंडा फहरा कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् पुलिस होमगार्ड एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा मार्चपास्ट किया गया। समारोह में महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा ने किया। वहीं जिले के शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 45 प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तदोपरान्त शिक्षण संस्थाओं के 1500 छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत पर सामुहिक भारतीयम् व्यायाम एवं महारानी बृजकुंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 325 छात्राओं द्वारा सामुहिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

श्रीगंगानगर-
मुख्य अतिथि श्रीगंगानगर जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस पुरूष, महिला पुलिस, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर छात्र-छात्रा, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, भारत स्काउट गाइड की टुकडियों ने भाग लिया। एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना ने माननीय राज्यपाल महोदय का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर बराड, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, डीआईजी श्री गौरव यादव सहित अन्य ने उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया।

टोंक-
जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित किया गया, जहां समारोह के मुख्य अतिथि जलदाय और भू जल विभाग के मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। समारोह में मुख्य अतिथि के परेड निरीक्षण के बाद आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एवं गाइड की टुकड़ियां मंच से सलामी लेते हुए गुजरी। आरएसी एवं राजस्थान पुलिस के बैंडों ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाईं। मुख्य अतिथि ने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही, जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 88 प्रतिभाओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया ने राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर भारत की साख बढ़ी है और हर क्षेत्र में हम कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। चहुंमुखी प्रगति के इस वातावरण में हमें और अधिक उर्जा के साथ अपना योगदान देना होगा। इसके लिए हमंे स्वच्छता और स्वास्थ्य को अधिक महत्व देने की आवश्यकता है। स्वच्छता से स्वास्थ्य सुदृढ़ होगा और स्वस्थ्य नागरिक ही मजबूत और सशक्त देश का निर्माण कर सकेंगे। राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और फैसलों को धरातल पर उतारकर आमजन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। प्रदेश विकास के नए प्रतिमान तय कर रहा है। सरकार द्वारा संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन के संकल्प के साथ सभी क्षेत्रों में बहुआयामी विकास के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। जनकल्याण राज्य की कल्पना साकार

कोटा-
कोटा जिले में 76 वां गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह रविवार को महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के उपरांत मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के महान सपूतों और शहीदों के बलिदान और संघर्ष के कारण आज हम गणतंत्र के अमृतकाल के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में समृगता और बंधुत्व की भावना से पिछड़े और वंचित सब की चिंता करते हुए उन्हें पुष्ट किया है। यह गणतंत्र और मजबूत हो इसके लिए हमें कर्तव्यनिष्ठ होना होगा। उन्होंने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए आव्हान किया कि सभी पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ लें। गौ माता का महत्व बताते हुए गौ वंश के संरक्षण का आव्हान किया। मुख्य समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर शहर अनिल कुमार सिंघल ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री ने वीरांगनाओं एवं शहीद परिवारजनों का भी सम्मान किया गया। मंत्री श्री मदन दिलावर ने उनके पास पहुंचकर वीरांगनाओं एवं शहीद परिवार के सदस्यों का सम्मान किया और चरण स्पर्श किए। इनमें शहीद कांनिस्टबल भारतभूषण पारोलिया के परिजन, स्वतंत्रता सैनानी परिवार से उर्मिला सोनी, शांता जैन उपस्थित रहे। इनमें प्रथम स्थान पर नगर निगम कोटा उत्तर द्वारा महाकुम्भ की झांकी, द्वितीय स्थान पर शिक्षा विभाग द्वारा महिला आत्मरक्षा व स्वच्छ भारत तथा तृतीय स्थान पर जेल विभाग द्वारा बंदी सुधारात्मक एवं पुर्नस्थापन गतिविधियां की झांकी रही। संबंधित विभागों के अधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

भरतपुर-
मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) घनश्याम शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ने शहीदों की 10 वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। दिव्यांगजनों स्कूटी वितरण किया गया। उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित 66 छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिये युवा हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाकर देश की प्रगति में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों ने आजादी दिलाते समय जो सपने संजोये थे उन्हें पूरा करने का समय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति, हर वर्ग की भागीदारी से मजबूती आयेगी। स्वामी विवेकानन्द के विचारों को आत्मसात कर युवा हर क्षेत्र में आगे बढने का प्रयास करें। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पंचप्रण पर चलकर हर घर में खुशहाली एवं समृद्धि लाने के लिये आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने चहुॅमुखी विकास का खाका तैयार किया है अनेक कल्याणकारी योजनाऐं सफलता के साथ क्रियान्वित की हैं। प्रदेश राईजिंग राजस्थान से औद्योगिक विकास के पथ पर तेजी से आगे बढा रहा है। उन्होंने भरतपुर को महाराजा सूरजमल की कर्मभूमि बताते हुये बजट प्रावधानों से हो रहे विकास कार्यों की चर्चा की तथा पर्यटन के साथ औद्योगिक विकास के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर प्रत्येक वर्ग का उत्थान, चहुंमुखी विकास व कल्याणकारी योजनाओं के बल पर विकसित भारत संकल्प का सपना साकार करेंगे। उन्होंने प्रदेश में किसान कल्याण के लिए समर्थन मूल्यों में बढ़ोतरी, प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शी व्यवस्था, कानून व्यवस्था से उठाये गये कदमों एवं पर्यटन विकास हेतु लिए गए निर्णयों की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार जनआकांक्षाओं पर खरा उतरने का कार्य कर रही है। समारोह में पूर्व सांसद रंजीता कोली, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त कमल सिंह यादव, जिला परिषद के सीईओ मृदुल सिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं समाज के विभिन्न वर्गाे के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जोधपुर-
मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने ध्वजारोहण किया तथा परेड निरीक्षण के उपरान्त मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रतिभाओं और विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त विभिन्न महानुभावों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम जी पटेल ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विकसित राजस्थान के संकल्पों को पूरा करने में लिए आत्मीय भागीदारी के साथ आगे आने का आह्वान जन-जन से किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह बिश्नोई, सुरसागर विधायक श्री देवेन्द्र जोशी, महापौर (दक्षिण) सुश्री वनिता सेठ, महापौर (उत्तर) श्रीमती कुंती देवड़ा, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, ज़िला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

More From Author

छत्तीसगढ़ के 10 निगमों के लिए BJP मेयर प्रत्याशियों का ऐलान

छत्तीसगढ़ मेयर कैंडिडेट्स…कांग्रेस से 10 नाम फाइनल, दुर्ग से प्रेमलता साहू, बिलासपुर से प्रमोद नायक, राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी के नाम पर मुहर लगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.