मुंबई,
मुंबई के प्रतिष्ठित काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने अपनी नई फिल्म मिसेज का ट्रेलर रिलीज किया। इसी के साथ सान्या ने बॉलीवुड में उनके 10 वर्षों के असाधारण सफर का जश्न भी था। अपनी भावनाएं साझा करते हुए सान्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “10 साल पहले, मैं अपने नए रूममेट्स और पड़ोसियों के साथ पहली बार काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल में गई थी। तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं यहां अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करूंगी। ये 10 साल प्यार, संघर्ष और जादू से भरे रहे। सपने देखो और उन्हें जीने की हिम्मत रखो।” फिल्म मिसेज 7 फरवरी, 2025 को ज़ी5 पर रिलीज़ होगी।
यह कहानी एक साधारण महिला की असाधारण यात्रा को दर्शाती है, जो अपनी घरेलू जिम्मेदारियों के साथ संतुलन बनाते हुए डांसर बनने के अपने सपने को पूरा करने का प्रयास करती है। यह फिल्म सान्या की खुद की कहानी से प्रेरित लगती है, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और सफलता की पारंपरिक परिभाषाओं को चुनौती दी। काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल में मिसेज के ट्रेलर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। सान्या ने ट्रेलर को मिले प्यार के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसे दर्शकों के साथ साझा करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह संघर्ष, जुनून और सपनों की ताकत की कहानी है।
फिल्म मिसेज के अलावा, सान्या की आगामी प्रोजेक्ट्स भी चर्चा में हैं। उनका हाल ही में रिलीज़ हुआ म्यूजिक वीडियो आंखे पहले ही ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ ही, वह धर्मा प्रोडक्शंस की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगी। इसके अलावा, वह अनुराग कश्यप के साथ एक नई परियोजना पर भी काम कर रही हैं। सान्या मल्होत्रा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2016 में आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल से की थी। उसके बाद उन्होंने बधाई हो, पटाखा और मीनाक्षी सुंदरेश्वर जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। अब मिसेज के जरिए वह एक और प्रेरणादायक कहानी दर्शकों के सामने लेकर आ रही हैं।