जयपुर
7 से 9 मार्च तक जयपुर एक्जीबिशन ऐंड कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा में होने वालें आइफा फेस्टिवल व अवार्ड समारोह में राजस्थान पर्यटन विभाग की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा इस मंच के माध्यम से राज्य के प्रमुख पयर्टन स्थलो की वैश्विक ब्रांडिंग के लिए पयर्टन सचिव श्री रवि जैन पर्यटन भवन में 7 फरवरी सायं 4 बजे सम्बंधित विभागों व एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक लेंगे।
![](https://city24x7.news/wp-content/uploads/2025/02/ifa.jpg)