ये हैं 7000mAh बैटरी Phone, बार-बार चार्ज का झंझट होगा खत्म

नई दिल्ली

अगर आपके लिए फोन को बार-बार चार्ज करना मुश्किल है, तो आपको बड़े बैटरी साइज वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहिए। आज के वक्त में मार्केट में 7000mAh बैटरी साइज वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। इन स्मार्टफोन में 7000mAh बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाता है। साथ ही फोन प्रोसेसर के मामले में पावरफुल हैं। इन फोन्स में 5000mAh बैटरी दी जाती है।

इसमें 6.9-इंच FHD+ 90Hz डिस्प्ले दी जाती है। फोन में MediaTek Helio G88 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6GB रैम सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 50MP AI ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 7000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड HiOS पर काम करता है।

Samsung Galaxy M51
यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो 7,000mAh की बड़ी साइज के साथ आता है। इसमें 6.7 इंच Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में 64MP क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

Itel P40 Plus
यह एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें 6.8-इंच HD+ IPS डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। अगर चिपसेट की बात करें, तो फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 13MP ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 7000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Samsung Galaxy F62
फोन 6.7 इंच सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले में आता है। फोन में 64MP क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 7000mAh की बैटरी मिलती है। फोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड One UI पर काम करता है।

More From Author

सुल्तानपुर में एक्सप्रेसवे पर DCM और कंटेनर में भीषण टक्कर, हादसे में 3 की मौत

उज्जैन से वाराणसी जा रहे थे श्रद्धालु, कार को बचाने के चक्कर में पलटी बस, हादसे में 25 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.