धार
मध्य प्रदेश के धार से हनी ट्रैप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां हरदा के युवक को इंस्टाग्राम में दोस्ती कर महिला और उसके गैंग ने फंसा लिया। इसके बाद शातिर महिला ने हुस्न के जलवे दिखाकर उसे मिलने धार बुलाया। इसके बाद युवक को बंधक बनाकर उसकी पत्नी और परिजनों से पैसों की डिमांड करने लगे।
मिलने बुलाकर युवक को बना लिया बंधक
इधर घटना से परेशान परिजन कोतवाली थाने पहुंचे, उन्होंने कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार को बताया कि आरोपी महिला और उसके साथी पत्नी से 10 से 15 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कपिल को बंदी बनाकर रखा है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर धार की क्वींस कॉलोनी में दबिश् दी और युवक को आरोपियों के कब्जे से छुड़वाया।
पुलिस ने आरोपियों को ऐसे दबोचा
पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी तो महिला और उसके साथी सुनियोजित तरीके से हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर अवैध वसूली करते पाए गए। पुलिस ने तीन युवक और दो महिला को मौके से गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।
हरदा से धार महिला से मिलने गया था युवक
कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि अखिलेश जाट नामक फरियादी कोतवाली थाने पर आए थे। उन्होंने बताया कि उनका एक रिश्तेदार कपिल जाट जो कि हरदा निवासी है, धार से संबंधित किसी महिला से उसकी एक दो महीने से इंस्टाग्राम से बातचीत चल रही थी। महिला के कहने से 11 तारीख को कपिल धार गया था। लेकिन वह हनी ट्रैप का शिकार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।