50 दिनों का फ्री ट्रायल दे रहा Jio Airfiber

नई दिल्ली

रिलायंस जियो की तरफ से फ्री ट्रायल का ऑफर दिया जा रहा है। जियो फाइबर और एयरफाइबर सर्विस की शुरुआत कर दी गई है। कंपनी ने इस ऑफर को 'जीरो रिस्क ट्रायल' का नाम दिया है। अभी कंपनी का जो प्लान चल रहा है उसमें यूजर्स को फ्री ट्रायल ऑफर भी दिया जा रहा है। खास बात है कि ये ऑफर नए और मौजूदा सब्सक्राइबर्स को भी मिल रहा है। यूजर्स को 50 दिनों का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कंपनी ने जानकारी भी शेयर की है। एक मैसेज भेजने के बाद आप इस सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं।

जियो की तरफ से ये ऑफर 28 फरवरी 2025 तक दिया जा रहा है। अगर कोई यूजर इस ऑफर को सब्सक्राइब करता है तो उसे जियो फाइबर और जियो एयरफाइबर इंटरनेट सर्विस का 50 दिनों का फ्री ट्रायल दिया जाएगा। इसमें टीवी चैनल्स और ओटीटी ऐप्स को भी शामिल किया जाएगा। जियो की तरफ से यूजर्स को फ्री सेट-टॉप-बॉक्स, फ्री राउटर, फ्री इंस्टॉलेशन भी दी जा रही है।

कैसे मिलेगा ऑफर ?
नए कस्टमर्स को 1234 रुपए का रिफंडेबल अमाउंट देना होगा जो 50 दिनों के ट्रायल के साथ आता है। अगर कोई कस्टमर ट्रायल के बाद सर्विस को जारी रखना चाहता है तो उसे 1234 रुपए का क्रेडिट मिल जाएगा। इस क्रेडिट को वह 50 दिनों तक इस्तेमाल कर सकता है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिये कि आपने 50 दिनों के बाद 599 रुपए का प्लान खरीदा तो आपके वॉलेट में बैलेंस 1234 रुपए का होगा। इसमें से पहला रिचार्ज हो जाएगा और बाकि बैलेंस का इस्तेमाल नेक्स्ट रिचार्ज में किया जा सकेगा। अगर कोई यूजर सर्विस को जारी नहीं रखना चाहता है तो फीस काटने के बाद उसे 979 रुपए का रिफंड मिल जाएगा।

ऑफर एक्टिवेट करन के लिए मौजूदा यूजर्स को WhatsApp पर मैसेज भेजना होगा। इसमें उसे 60008 60008 पर 'Trial' लिखकर मैसेज करना होगा। एक बार रिचार्ज करने के बाद लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। ट्रायल की बात करें तो ये 800+ टीवी चैनल, 13 OTT ऐप्स समेत कई अन्य बेनिफिट्स के साथ आता है।

Jio AirFiber 599 Recharge
Jio AirFiber का सबसे सस्ता रिचार्ज 599 रुपए का है। इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही 30Mbps की स्पीड दी जाती है। इस प्लान में कुल 1000GB डेटा मिल रहा है। 800+ टीवी चैनल्स के अलावा Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLiv, Sun Nxt का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

Jio AirFiber Max 1499 Recharge
Jio AirFiber की बात करें तो इसमें सबसे कम रिचार्ज 1499 का आता है। इसमें यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। 300 Mbps स्पीड के साथ 1000GB डेटा दिया जाएगा। 800+ टीवी चैनल्स भी मिल रहे हैं। ओटीटी बेनिफिट्स भी यूजर्स को मिल रहे हैं। प्लान में Netflix, Prime Video, Youtube Premium, Disney+ Hotstar समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है।

More From Author

महाकुंभ में महारिकॉर्ड, अब तक कुल 49 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. …

छत्तीसगढ़ के पवित्र त्रिवेणी संगम, राजिम के तट पर आयोजित राजिम कुंभ कल्प का भव्य शुभारंभ हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.