संग्रामपुर
पुलवामा हमले में 2019 सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में मध्यप्रदेश का एक जांबाज लाल भी शहीद हो गया था, जबलपुर के मझोली तहसील के खुडावल गांव के रहने वाले अश्विनी कुमार काछी सीआरपीएफ की 35वीं बटालियन में तैनात थे। अश्विनी चार साल पहले 2014-15 में सीआरपीएफ की 35वीं बटालियन में भर्ती हुए थे, शुक्रवार को उनके निज निवास स्थित समाधि स्थल पहुँचकर भावपूर्ण श्रद्धान्जलि अर्पित कर कोटि कोटि नमन किया,उसके उपरांत उनके निज निवास पहुँचकर माता जी एवं बड़े भाई से भेंट कर प्रणाम किया
![](https://city24x7.news/wp-content/uploads/2025/02/15A_101.jpg)